QUOTES ON #PACHTAOGE

#pachtaoge quotes

Trending | Latest
4 SEP 2020 AT 21:26

किसी साहिल की तलाश गुनाह तो नहीं
लहरों ने देर से मगर जे़हनी बात तो कही

फिर पूछ लूंगा सालाना कै़फ़ियत उनकी
जिस्म में थोडी सी, आने दे सांस तो सही

आंसुओ से आगाज़ तय है उसके दर्द का
अदाकारा बेमिसाल थी, पर खास तो रही

कल शाम शायद खोजूंगा नया मेहबूब मैं
किस्सा ये बेवफ़ाई का नया आज तो नहीं

-


28 AUG 2019 AT 16:03

एक तो उसकी यादें ऊपर से ये Arijit Singh के गाने,
पहले ही क्या हम कम तड़प रहे थे जो 'Pachtaoge' लेकर चले आये और तड़पाने...
😂😂😂

-



Hey hi

-


6 OCT 2019 AT 19:46

हां लगता है तुम उससे प्यार करने लगे हो।
थोड़ा नहीं बहुत कुछ उसके लिए करने लगे हो।।
But जो feel करते हो बोल दो।
बंद दिल के दरवाजे खोल दो।।
हमेशा नहीं रहता कुछ भी एक जैसा।
नहीं रहता कुछ ऐसा जो पहले होता है वैसा।।
गर हुए late तो बहुत पछताओगे।
उसकी याद में दिन रात आँसू बहाओगे।।
और जो में तुमको समझा रहा ।
तुम भी ये बातें सबको समझाओगे।।

-


1 SEP 2019 AT 8:31

Karoge je karoge je
daga karoge
Sadde waali maut
tussi vi te maroge
O Allah vekhda,
zulm kamaoge
Bada pachtaoge,
bada pachtaoge

- Jaani

-


8 DEC 2019 AT 16:18

लौट के आओगे तुम भी ,सुबह से शाम तो होने दो
पछताओगे तुम भी, ज़रा मुझे बर्बाद तो होने दो

-


23 APR 2020 AT 17:17

jo kehte the ki
tum pachtaoge humse door jae kar
sach to ye h ki
hum to sath reh kar v door the
Likhn Aala jAssi saini

-


5 MAY 2020 AT 16:44

मुझे जो इतना रुलाओगे देखना खुद को कभी माफ भी नहीं कर पाओगे अब और गलतियो का गुनेहगार मत बनाओ मुझे अभी मेरे मय्यत पे रोने भी आओ गे सच कहता हु उस दिन तुम बड़ा पछ्ताओगे

-


31 MAR 2020 AT 15:31

मेरी याद में आप रोएंगे, पछताएंगे
शायद फिर कभी मुझसे मिल न पाएंगे।

-


3 FEB 2020 AT 21:05

भटक गए होते तो ढूंढ़ लाते,
अफसोस..
तुमने तो रास्ते ही बदल दिए..!

-