दोष कुछ नहीं इस ज़िंदगी का,
ये तो गुलजार है
ये कांटे हमने खुद बिछा रखे है,
हम अपनी ही खुशियों के पहरेदार है......-
I live in my own world where is no restriction and hate, only love a... read more
एक दरिया है मुझमें
कहानियों का
हादसों का
यादों का
और ना मुकम्मल
वादों का......-
जो कह गए थे अलविदा, अब उनके भी सलाम आने लगे है
बेवफ़ाई के लिफ़ाफ़ों से वफ़ा के पैग़ाम आने लगे है
जिन्हें रास ना आती थी हमारी सोहबत,वो हमारी गलियों में अब सरेआम आने लगे हैं।-
उस्से मेरा रिश्ता कुछ पेड़ और पत्ते कि तरह है
लाख तूफान आ जाए पर जुदा नहीं होती
क्योंकि पेड़ से जुदा होकर पत्ता सूख जाता हैं।-
Hope, It gives me hope that as the evening is not forever, the bad time also does not last forever.
-
जिन्हें अंधेरों से मोहब्बत होती है वह रोशनी की तरफ आया नहीं करते,
सुकून मिलता है जिन्हें अकेलेपन में वह पास किसी को बुलाया नहीं करते........-
खुद से खुद को बचा कर, थोड़ा खुद के लिए संभाल लिया है
अब झूठी बातों के नातों से मैंने खुद को नीकाल लिया है
अनगिनत सवालों के घेरे हैं, पर मैंने आजादी का एक घेरा मेरे इर्द-गिर्द डाल लिया हैं।-