Jaao bacha lo khud ko hamse agr bacha skte ho
Jab tumhari shirt phnungi to tum khud surrender kr doge🙈😍-
कुछ मत कहो
उनकी सुनो और सुनते रहो
बस हां में हां मिलाते रहो
उनका गुणगान गाते रहो
बस उनकी जय जय कार करते रहो
भूख प्यास की ना बात करो
मरते रहो सबको मारते रहो
अपने हित की बलि चढ़ाते रहो
वो बेचते रहे आप देखते रहो
राष्ट्र हित में सब त्याग करो
पुरानी पेंशन भूल जाओ
जागो जागो युवा जागो
आओ मिलकर कुछ काम करो
साहब से सवाल करो
उनसे कुछ फरियाद करो
साहब कुछ तुम भी त्याग करो
सब्सिडी की मलाई त्याग करो
छोड़ो पेंशन जीवन आम करो
कुछ तो शर्म करो
साहब हम पर भी रहम करो
दे दो पुरानी पेंशन
दे दो अधिकार हमारा
अब ना अत्याचार करो
निजीकरण बंद करो
युवा को रोजगार दो
#ops #ops #ops
।। अनिल प्रयागराज वाला ।।-
These day's sad reality is,
A man of IQ is supposed to work under a person with zero IQ-
जो वो बदलते तो थोड़ा हम भी बदल लेते,
वो तो बिलकुल दूर हो गए चंद्रमा की तरह।-
जब से तू आई है मेरी जिंदगी में, यह कैसा फलसपा हुआ|
तेरे लिए मैं कर दूं कुछ भी, क्या यह मुझे तेरे प्यार का नशा हुआ?-
राजस्थान में 2004 के बाद में नियुक्त कर्मचारियों के एक बेटी या बेटा और होने वाला है...
नाम है 👉OPS
😄😂😀-
Tension,
Aggression,
Emotion,
With lots of question;
Like..!!!!!!
Govt. job without old pension 😂-
कलयुग की इस सत्ता में हर किसी को अपनी - अपनी पड़ी है
हर किसी के लिए बस अपनी जरूरत बड़ी है
दुनिया की इस दौड़ में हर मोड़ पर चुनौती खड़ी है
जीत उसी ने पाई जिसने अटल विश्वास से अपने हक़ की लड़ाई लड़ी है ।
पुरानी पेंशन हक़ है हमारा हर हाल इसे हम लेकर रहेंगे
भविष्य की बर्बादी की पीड़ा अब और नहीं हम सहेंगे ।
#ops
जय NMOPS ✌-
वक्त बदलता है हालात बदलते हैं
जरूरत और जज़्बात बदलते हैं
पर एक बात है जो किसी हाल भी बदल नहीं सकती
वो ये है कि जब तक ना पा लेंगें पुरानी पेंशन
तब तक हमें सुरक्षित भविष्य की खुशी मिल नहीं सकती ।
#OPS हक है हमारा जिसे पाने के लिए हमारा सतत् संघर्ष ज़ारी रहेगा ।
इंकलाब जिंदाबाद ✊
जय NMOPS ✌️-