Pt Prem Gautam Chirawatiya   (पं प्रशान्त गौतम चिरावटिया उर्फ प्रेम)
87 Followers · 58 Following

9996447178
Joined 29 September 2018


9996447178
Joined 29 September 2018
6 MAR 2024 AT 18:17

जब भी ये दुनिया प्रेम गुनगुनायगी
यकीनन उस वक्त तो उसे मेरी याद आएगी
हालात ऐसे होंगे उसके मुझे याद करके
दिल मचल उठेगा और आँख भीग जायगी
मेरे हाल से तो सब वाखिफ़ है 'प्रेम'
वो अपनी बदनसीबी किस किस से छुपायेगी

-


28 FEB 2024 AT 18:54

दौलत शोहरत को क्या जानू
मैंने अपनी माँ को खोया है
बयां किसी से क्या करना
मेरा दिल कितना रोया है

-


8 FEB 2024 AT 18:22

जब हम दोनो होते साथ दुनिया लगती कितनी प्यारी
तेरी पावन सूरत देख कर भूल जाता परेशानी सारी
कहने को तो हम भी अक्सर सबको अपना कह देते
पर आपसे यारी जुच और हैं बनी रहे ये यारी हमारी

-


30 JAN 2024 AT 11:50

हालात बदलते हुए समय नहीं लगता है
खुश रहिए जनाब जब तक इश्क नहीं होता

-


22 JAN 2024 AT 17:26

पूरे 500 साल के बाद अब करेंगे गृह विश्राम
सारा विश्व बना हुआ है आज अयोध्या धाम
कितनी प्रबल ईच्छा थी मेरी राम लल्ला के दर्शन की
अपने घर विराज रहे अब मेरे भी घर आएंगे मेरे राम

-


19 JAN 2024 AT 12:01

ऐसा धोखा खाया है मैंने कि अब मोहब्बत पर मुझे विश्वास नहीं
जो जितना साथ दे उसका शुक्रिया ज्यादा किसी से आस नहीं

-


18 JAN 2024 AT 17:35

कोहरा घना है या ये मेरे आंखों के आँसुओ की मेहरबानी है?
तेरे बाद किसी और की छोड़ तेरी भी सूरत नजर नही आनी है

-


12 JAN 2024 AT 20:59

तेरे शहर को कब का पीछे छोड़ कर आ गया
अपनी यादों से कह अब तो मेरा पीछा छोड़ दें

-


29 DEC 2023 AT 21:12

तुम मुझे छोड़ोगे जरूर
सहेजा भी तुमने है तो तुम मुझे तोड़ोगे जरूर

-


29 DEC 2023 AT 10:28

या तो मेरे तू साथ हो
या सिर्फ तेरी बात हो
मिलती रहा करो तुम
चाहे ख्वाबो की मुलाकात हो

-


Fetching Pt Prem Gautam Chirawatiya Quotes