भाग्य कर्मरूपी कलम से लिखा जाता है,
और ईश्वर ने ये क्षमता सबको दी है...-
हमारे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी ने हमेशा स्वावलंबन और आत्मनिर्भरता पर जोर दिया। उनके विचार आज के समय में कौशल विकास की दिशा में हमारी प्रेरणा हैं। गांधी जयंती पर आइए, हम उनके सिद्धांतों को अपनाते हुए युवाओं को सशक्त बनाने और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण के लिए कौशल विकास को बढ़ावा दें...
-
तुम्हारे प्रेम ने मुझे भली-भाँती
सिखाया है,
"पवित्र प्रतीक्षाएं" प्रेम का ही
दूसरा हिस्सा है।
-
कुछ संवाद केवल इसलिए समाप्त हो गए क्योंकि वो इंतज़ार करते रहे;
प्रेम से किए जाने का...-
जीवन में आशा और विश्वास कभी गलत नहीं होते, ये हम पर निर्भर करता है कि हमने आशा किससे की और विश्वास किस पर किया।
मानवीय मूल्यों पर भरोसा रखे चलते रहिए...-
पता है न!
प्यार चाहे शख़्स से हो या लक्ष्य से त्याग जरूरी है,
कोई त्याग नहीं किया तो फिर
ख़ाक प्यार किया हमने ...-
छोड़ों ना ये सफेद बालों की फिकर कोई तो होगा जो तुम्हारे सुख - दुःख के लिए मरता होगा,
छोडो ना ये घटाते वजन की फिकर कोई तो होगा जो सिर्फ तुम्हारे खूबसूरत दिल पे मरता होगा,
छोडो ना ये चेहरे की सिलवटों की फ़िक्र कोई तो होगा जो सिर्फ तुम्हारी प्यारी सी मुस्कान पे मरता होगा,
तुम वहीं करो जिससे तुम्हें खुशी मिले क्योंकि कोई तो होगा जो सिर्फ तुम्हारी ख़ुशी पर मरता होगा...
-
डेटिंग का नियम:
पुरुष एक महिला के अतीत की परवाह करते हैं।
महिलाएं पुरुष के भविष्य की परवाह करती हैं।
इसे याद रखें और आवेदन करें...-
जब आंसू आपके हों और पिघलता कोई और हो, तो समझ लेना वो रिश्ता उच्चकोटि का है फिर चाहे वो रिश्ता प्रेम का हो या मित्रता का...
-
थोड़ा एडजस्ट कर लीजिए जनाब
फिर साथ जीने का मजा लीजिए
कभी माफ कर दीजिए
कभी माफी मांग लीजिए
कभी अनायास ही मुस्कुरा दीजिए
कभी बेवजह ही गले से लगा लीजिए
कभी अहम को मार दीजिए
कभी वहम को दूर किजीए
छोड़ शिकायतें
जैसी मिली है ज़िंदगी
वैसी ही जी लीजिए
अब थोड़ा तो एडजस्ट कर ही लीजिए...-