Love can be one sided but not friendship....
-
जब हँस😀 कर बातें करती हो,
धूप☀️ में बरसाते🌧️ करती हो।
तुम कितनी बातें करती थी,
अब किस से बातें करती हो🤔।
❤️❤️❤️❤️❤️❤️-
हमारा जी❤️ नहीं लगता कहीं तुम्हारे बगैर ।
तुम्हारा जी❤️ नहीं करता हमारे जी❤️ की तरह??-
दिल❤️ में कुछ अरमान जगे हैं,
और आंखों👀 में नज़ारे हैं।
गर्दिश में सितारे⭐⭐⭐ हैं,
पर आशिक😍हम तुम्हारे हैं ।
ख्वाहिश हमें🙌 तुम्हारी🙋है,
तुम न जाने कब🤔आओगी।
कुछ पल तन्हा🙇 रह लेंगे,
पर जीना साथ👩❤️💋👨 तुम्हारे है।-
फूल जैसे चेहरों से...
रिश्ता तोड़ लिया मैंने...
कांँटे चलेंगे उम्र भर...
उनसे रिश्ता जोड़ लिया मैंने...-
तेरी बेखयाली को खलने ना दूंगा कभी।
दिल में लगी आग बुझने ना दूंगा कभी॥-
जिंदगी में जो चाहा वो मिला है मुझे,
कुछ parents ने पूरी की तो कुछ friends ने,
बस वो एक.. सच्चा प्यार था जो कभी मिला नहीं..😊-
One sided love
Oh oh oh it pains
Waiting whole night just for one reply
But you don't bother to give a sigh
It doesn't hurts, it kills
Having sleepless nights even after taking pills
It is suffocating, can't Express
If it happens with you, you will be in depress
My heart is a fool
But my brain knows the game and its rule
I will always pray for your gains
But what to do it pains.-
कुछ तुम भी मुझसे नजदीकियाँ बढ़ाओ
"तो कोई बात बने"
मैं तुम तक आऊँ तो आऊँ कहाँ तक.....??-