पता है.. फिर भी इंतजार हमेशा रहता है उसके आने का
कि पता है.. फिर भी इंतजार हमेशा रहता है उसके आने का..
मैं दिल को बहला लेता हु ये बोलकर.. मैं दिल को... बहला लेता हु ये बोलकर.. कि किसी से प्यार होना जरूरी है मिलना नहीं रे😜-
जब भी नजर किसी और कि ओर जाता है,
कि जब भी... नजर किसी और कि ओर जाता है,
हमेशा.. तेरा.. चेहरा सामने आ जाता है-
उसके चेहरे पे नजर जाती ही नही,
कि उसके... चेहरे पे नजर जाती ही नहीं,
सारा.. वक्त तो उसके कान के झूमके ले जाते है-
तू साथ देती.. तो सारी खुशियाँ तेरे नाम कर देता..
कि तू... साथ देती तो सारी खुशियाँ तेरे नाम कर देता,
जो तू अगर बनती सीता.. तो मैं तेरे लिए राम बनके दिखा देता..😊-
नखरे मुझे.. सभी के.. अच्छे नही लगते,
कि नखरे.. मुझे सभी के..अच्छे नही लगते...
पर जो तू करे... तो सब अच्छा है..|-
जिंदगी एक बार मिलती है दोबारा कहाँ मिलती है,
कि जिंदगी.. एक बार मिलती है दोबारा कहाँ.. मिलती हैं,
वैसे ही.. अगर सच्चे प्यार की पहचान ना हो तो वो बार-बार कहाँ.. मिलती है।-
इस जनम मे.. तू मिली नही तो क्या हुआ,
कि इस.. जनम में... तू मिली नही तो क्या हुआ
यार...,
अब अगले जनम मे.. फिर कोशिश किया जायेगा..😊-
मैं तो तुझसे प्यार करता था, करता हूँ और करता रहूंगा...
कि मैं... तो तुझसे प्यार करता था, करता हू और हमेशा करता रहूंगा...
पर... मर्जी हमेशा तेरी चलेगी..😊-
जितना हो सका.. उतना मोहब्बत किया तुझसे,
कि जितना... हो सका.. उतना मोहब्बत किया तुझसे..
पर वो भी कम पड़ गया तेरे लिए....🙂-
तू कहती है ना कि भूल जाओ मुझे,
कि तू... कहती है ना कि भूल जाओ मुझे,
लेकिन कैसे यार.....😊
अरे पागल... ये हाथ तक काँप जाता है तेरा Number Delete करते हुए...😂😜-