कश्मीर जैसा मसला है तेरा मेरे साथ,
गर कर लूं तुझे पाने की ज़िद तो जंग हो जाए।-
तब तक हम दर्द से और दर्द हम से जुदा नहीं होता॥
One sided ... read more
आशिकों को यूं हीं जो बर्बाद कर देते हो,
यार इश्क़! बहुत बेहूदे हो तुम-
दिल में ऐसे थे किसी के कि हम निकाले न गये,
किसी ने पाया था मुझको पर उससे संभाले न गये।
इधर किसी ने फेंक दी रोटी ये कह कर कि ज्यादा है,
उधर न जाने कितनों के मुंह में कब से निवाले न गये।-
मोहब्बत में तो सब कुछ अर्पण करते हैं,
चेहरे दिखाने का काम तो दर्पण करते हैं।
तुम्हारी यादें ही हैं जो हैं अभी तक मेरे साथ,
इन यादों का भी हम आज समर्पण करते हैं ॥-
तेरी 🔺triangular🔺 मोहब्बत में जाना....
मैं तो 🔴circle 🔴बन के रह गया .....
-
ना चाहते हुये भी उसे मेरे पास आना पड़ा,
ये जानकर मुझे ही उससे दूर जाना पड़ा।-
उसका कहना कि मैं उसका कहना नहीं मानता.......
शिवांकर अब औऱ यहाँ रहना नहीं माँगता...........
-
उसने मेरा नाम बदनाम कर दिया......
मुझे बरबाद करने का शायद इंतजाम कर लिया.....
कल रात मांग कर बैठा शाकी से औऱ शराब की......
मेरी हालत देख उसने पूरा मयखाना ही मेरे नाम कर दिया...-
मोहब्बत करना आसान नहीं...
हर कोई कर ले ये वो काम नही...
उसके जाने के बाद हम कितना रोयें हैं....
ये बस रात जानती है शाम नही.....-