सबसे ज्यादा बहस मुझसे वही
करते हैं जो कहते हैं
"तुमसे कोई जीत नहीं सकता"
🤣🤭🤣-
तेरा मेरा रिश्ता बरसात सा है।🌧️
खूबसूरती का कोई हद नहीं😍
लेकिन....
किच किच बेहद है ।।😜-
बोलो किस तरह मनाऊ तुम्हे,
होंठों पर होंठ रख दूं या चाय पिलाऊ तुम्हें..!!-
तो हम भी कौनसा घर से इश्क करने निकले थे,
वो तो आपका हम पर हक जताना अच्छा लगा था।-
थोड़ा एडजस्ट कर लीजिए
बात कड़वी ही सही,
मेरे लिए डाईjest कर लीजिए,
हम गलती से बोल बैठे,
वक़्त की नजाकत समझ,
बस एक बार बाहों में
अरrest कर लीजिए !!-
Tujhse dur ni jana
Tere Pass Rahekar Tere Sath
Jhagda karna hai mujhe...!😔!-
Girlfriend : होटल का बिल boyfriend ही भरता है ...
💰💰💰💰💰
Boyfriend : एसा क्यूं ???
Girlfriend : क्योंकि कार्ड पर लिखा होता है
👇👇👇👇👇
MENU ( MEN - U )
Boyfriend : पागल एसा नहीं होता ......
Girlfriend : तो केसा होता है ????
Boyfriend : हम दोनों को मिलकर भरना पड़ता है ....
Girlfriend : वो केसे ????
Boyfriend : 👉👉 MENU ( ME - N - U )
चल दे अब आधा बिल ....
😂😂😂
-
ठीक है😏
अब 'मैं' शिकायतें नहीं करूँगी...🙄
लेकिन, सुनो
इश्क तो 'मैं' हमेशा 'तुमसे' ही करूँगी..!!❣️
तो फिर बताओ अब
'मैं' शिकायतें किससे करूँगी??!!🤔🤭😂
-
सुनो!तुम कुछ मत कहो,
अपने जज्ब़ात को पलकों की ओट से दिखाते रहो,
मेज़ पर ऊँगलियों से तार बजाते रहो,
हाँ ,पढ़ लूँगी हाले दिल
बस तुम यूँ ही प्यार जताते रहो।
सुनो! तुम कुछ मत कहो ,
अपनी मुस्कुराहट को बंद होठों से दबाते रहो,
सामने से गुज़रूँ, तो चुपके से करार पाते रहो,
हाँ, पढ़ लूँगी हाले दिल,
बस तुम यूँ ही प्यार जताते रहो।-
कितनी अजीब बात है न,
सब उदास है,
सब को प्यार ,
किसी के साथ की जरूरत है,
पर जब मिल जाता है तो कुछ दिन कदर फिर वही, वक्त नहीं मिला,,
जब रिश्ते डगमागाने लगते है तो,
छोड़ देना बेहतर समझते है,
यार कोशिश तो करो,पकड़ के संतुलन बनाने की..!!!
-