दिल जो टूटा एक दफा मेरा,,फिर मैंने भी रहम किसी पर किया नहीं ,,
जिस जिसने इजहारे दिल किया,,सबको मैंने मना किया..!!-
कल्पनाओं की कलम से,दिल की बात लिखत... read more
जब बिछड़ने का मन हो जाता है किसी का
वो वक्त के पाबंद हो जाते है,
भीख में बस गिने चुने मैसेज आते है..!!-
अजीब बेवफाई निभाई उसने,
बिछड़ने का कोई रास्ता न मिला तो,,
तौमतें मेरी इज्जत पर लगाई उसने..!!-
क्या लिखूं,
गम या खुशियां..
गर मिल जाए रस्ते में मुस्कान मुझे,,
तो रख लूंगी पता लिख के मैं..!!-
शायरों को लगता है वो समझते है मोहब्बत को,,
अफसोस फिर भी बिछड़ जाते है महबूब से,,
यूं तो लिखते हैं बड़ी-बड़ी बातें शायरियों में,,
पर मना नहीं पाते एक रुठे इंसान को..!!-
दिल कर रहा है अपनी उदासियों को लिखूं,,
बस एक यही पंक्ति ने रुला दिया मुझे,
तेरा ख्याल देकर..!!
💔🥀
~Ádvítí♡
-
दिल खोलकर कुछ बातें रख दूं,,
बहुत गुस्सा है जेहन में भरा,,
तुम बोलो तो दो चार थप्पड़ तुम्हारे गाल पर रख दूं..!!-
मै भी अधूरी हूं,तुम भी आधे हो,,
क्यों न मिल के बन जाए पूरे–पूरे से,,
मै जिस्म,तुम मेरे जान बन जाओ..!!
-