खुद को कतरा कतरा ढूंढा है तेरी तलाश में,
कुछ तो बात होगी इस काश में !
-
मगर काश एक दिन इन्हीं शब्दों को बुनकर
एक ऐसा एहसास पैदा कर दूं
कि ज़्यादा न... read more
ए शिखर सुन जरा इंतज़ार कर,
ए शिखर सुन जरा इंतज़ार कर
यूं तो आने को हम जल्दी भी आ सकते थे,
मगर मुश्किल राहों का भी अपना एक मज़ा है
ऐतबार कर,
ऐतबार कर।।-
मेरा इश्क़ मेरी ताकत है इसे मजबूरी मत समझना
मेरा इश्क़ मेरी ताकत है इसे मजबूरी मत समझना
की खूब आते और खूब जाते देखे है,
खुद को मेरे जीने के लिए जरूरी मत समझना ।।
-
कैद रहकर आजादियों की कीमत पता चली है,
दूर रहकर नजदीकियों की ज़रूरत पता चली है,
मग्रूर रहकर जिस आसमान को देखना भूल गए थे,
आज उसके तारो कि एहमियत पता चली है।
शायद ठीक ही है कुदरत का ये केहर,
क्योंकि घर में रह कर,
इंसान को अपनी औकात पता चली है
औकात पता चली है।।
-
हो जाए कोई रुसवा
तो उसे मना लिया करो,
जंग गुरूर की हो
तो प्यार को जिता दिया करो,
गर इतना ही मुश्किल है थोड़ा सा झुक जाना
तो उनको देख कर
मीठा सा मुस्कुरा दिया करो।।-
तुझसे प्यार नहीं था ग़ालिब
जो ज़िन्दगी जाया करती,
तू तो आदतों में शुमार था मेरी
भला लत कैसे छुड़ाया करती?-
Women are considered responsible for pregnancy and she does not have the lawful right to abort/eliminate it.
Really, what kind of a society do we live in?-
Make friends while you are yet to be rich, once you do , just hire.
-