बनना है तो इंसान बनो जाति
धर्म के नाम पर हैवान मत बनो ll-
अगर इंसान सही हो तो घरवाले समाज उसके खिलाफ होता है l
अगर इंसान गलत हो तो समाज और घरवाले उसका साथ देते हैं l-
चार पहिया कंपनी में काम करने वाले पतिपत्नी की लड़ाई😜🤣
Husband-तुम हमेशा मुझे #Maruti क्यों हो?
Wife-चुप हो जा #Verna खून करदूंगी।
Husband-अच्छा तो तुम मेरा मुँह #Ford दोगी?
Wife-चुप होजा नही तो क्या बुलाऊ अपने भाई #Mahindra को?
Husband-चल #Tata बाय बाय।
Wife- ज्यादा मत बोल नही तो एक चांटा लग गया तो जिंदगी भर #Nissan नही जायेगा।
Husband-ज्यादा उड़ मत नही तो #Audi मुँह गिरेगी।
Wife-अभी #Baleno से पिटाई करूँगी तब समझ आएगा क्या?
Husband-बहुत हो गया है अब चुप हो जा नही तो #Duster फेक कर मारूँगा-
ये जरूरी तो नहीं की शायरी वही करें जो इश्क में घायल हो,
कभी-कभी जिंदगी भी कुछ जख्म बेहिसाब दिया करती है;
ये मेरी शायरी भी लफ्जों के इस खेल की तरह है,
निशाना किसी और पे पर घायल कोई और है...!!— % &-
कुछ सवालों के जवाब ज़िंदगी भर नहीं मिलते ...
कुछ ज़ख्मों के निशान क़भी नहीं मिटते....
किसी को ख़ुदा समझ कर चाहना, किसी के लिए फक्र की बात है ...
लेकिन उस इंसान को, इंसान समझने वाले, यूँ आसानी से नहीं मिलते-
तेरे पेरों के निस्सान पे चलना चाहते हे हम,
तेरे सांसो से जीना चाहते हे हम,
लेकिन ये तो मुमकिन नही हे ना
हो जाये वो सब जो चाहते हे हम।-
Jism k Nishan akshar Dikh jate hain....
Rooh k zakham dikhaun kaise....
Ek dastan thi uske hone m.....
Ek pal m usko btaun kaise....-
सितम ढाते हुए सोचा करोगे...
मेरे साथ तुम ऐसे करोगे...
अंगूठी तो लौटा रहे हो...
अंगूठी के निसान का क्या करोगे...-
Har kadam phuk phuk ke rakh rehi hun
kyun ki tera peron ke
Nissan ke piche firse nhi jana
-