बहुत बोलने वाला इंसान अगर ख़ामोश हो जाये
तो समझ लेना चोट बहुत गहरी लगी है..!!-
अच्छाई की कदर नहीं जमाने में, थोड़ा बुरा बनना ही ठीक है !!!
किसी पर उम्मीद रख के दिल टूटे, इससे अच्छा अकेले चलना ही ठीक है !!
उदासी और गमो को छुपा के, थोड़ा मुस्कुरा के चलना ही ठीक है!!!
सिखा देती है जिंदगी थोड़ा "अभिनय" करना, इस रंग बदलती दुनिया में, वक्त के साथ बदलना ही ठीक है !!!!-
कुछ सवालों के जवाब ज़िंदगी भर नहीं मिलते ...
कुछ ज़ख्मों के निशान क़भी नहीं मिटते....
किसी को ख़ुदा समझ कर चाहना, किसी के लिए फक्र की बात है ...
लेकिन उस इंसान को, इंसान समझने वाले, यूँ आसानी से नहीं मिलते-
किसी की तस्वीर को आंखों में बसा के, उसे पल पल याद करते जा रहे हैं !!
किसी का नाम लबों पे रख के, अंदर ही अंदर मुस्कुराते जा रहे हैं !!!
किसी को अपने दिल में बसा के, दिन-ब-दिन उस पे मरते जा रहे हैं!!!
पता नहीं उसे हमसे प्यार है या नहीं, पर हम तो बेइंतहा मोहब्बत करते जा रहे हैं !!!-