Agar wo punchle humse kis batka gam hai
To kis bat ka gam ho agar wo punchle humse
.
.
.
Agar wo punchle humse kahan rehte ho shamo me..
To shamo me kahan hum ho agar wo punchle humse-
खुश हूं।
जिंदगी है छोटी, हर पल में खुश हूं
काम में खुश हूं, आराम में खुश हू
आज पनीर नहीं, दाल में ही खुश हूं
आज गाड़ी नहीं, पैदल ही खुश हूं
दोस्तों का साथ नहीं, अकेला ही खुश हूं
आज कोई नाराज है, उसके इस अंदाज से ही खुश हूं
जिस को देख नहीं सकता, उसकी आवाज से ही खुश हूं
जिसको पा नहीं सकता, उसको सोच कर ही खुश हूं
बीता हुआ कल जा चुका है, उसकी मीठी याद में ही खुश हूं
आने वाले कल का पता नहीं, इंतजार में ही खुश हूं
हंसता हुआ बीत रहा है पल, आज में ही खुश हूं
जिंदगी है छोटी, हर पल में खुश हूं
अगर दिल को छुआ, तो जवाब देना
वरना बिना जवाब के भी खुश हूं।-
प्यास तो पानी से ही भुझेगी,
मैं शराब का क्या करूंगा। ।।
तुम्हारी कमी तुमसे ही पूरी होगी,
मैं किसी और का क्या करूँगा। ।।
-
Kisi ko na Pana "दर्द" deta hai...
Magar kisi ko paa kar khona...
Zindagi "तबाह " kr deta hai...
💔💔🥀🥀🥀😔😔😢😢-
नफरत भी नही है तुमसे
और अब गुस्सा भी नही हूं। ।
महसूस होता है तेरी जिंदगी का
अब हिस्सा भी नही हूँ। ।।-
न जाने किस मिट्टी के
बने हो तुम,
इतना कोई हमें चाहता तो
उसी के हो जाते हम ।।।-
ek samundar hai jo mere bas me hai...........
aur ek qtra hai jo mujhse smbhala nai jata..........
ek umar hai jo bitani hai unke bagerr..........
aur ek lmha hai jo mujhse gujara nai jata............????-
कल रात भी यूँ ही गुज़र गई
ना किसी ने हाल पूछा
ना किसी को हाले-दिल बताया
हर रात की तरह
खुले आसमान के नीचे
दो पल खुदसे मिलने की
फिर नाकामयाब कोशिस करते करते
तारों की चादर ओढ
फिरसे सो गऐ
-
अपनी रुह के एहसास में ,,
जिंदा रखना मुझे __
मैं रहूँ या ना रहूँ ,,
याद रखना मुझे __-
" पूरी जिंदगी साथ चलने को नहीं कहूँगा
पर जब तक साथ चल सकती हो खुश रह सकती हो
तब तक के लिए कोशिश तो करो.......
जब तुम्हे लगने लगे ना कि तुम खुश नहीं हो
तब खुद ही चली जाना रोकूगा या पूछूँगा नहीं
लेकिन तब तक के लिए कोशिश तो करो......."-