What do you think what's the reason behind the rapes ?
Short dresses , late night parties or bcz of drinking...!?
No no ,A big no !!
All the rapes are happening just bcz of
lack of "moral education"....!!
-
कुछ राहत तो मिली अब नन्हे परिंदो को
देर से ही सही पर फाँसी हुई दरिंदो को-
मां के जज़्बात और हिम्मत के आगे खुदा को भी इंसाफ करना पड़ा
निर्भया के दोषियों को आज तो फांसी पर चढ़ना ही पड़ा ।।-
तितली पकड़ हाथ में रंग रह गया?
उससे पूछ जाकर की क्या क्या,
रह गया तुम्हारे हाथ।
-
।। जुर्म महज एक रात में हो गया और इंसाफ माँगने में कई राते बीत रही...
गुनाहगार हर रात नींद लेता रहा और इंसाफ माँगने वाला हर रात इंसाफ के लिए जागता रहा ।।-
उसने इज़्ज़त उतारी थी कपड़े उतारकर.....
तुमने न्याय की उतारी तारिख बढ़ाकर......
क्या खूब न्याय की पूंगी बजा रहे हो......
सात साल की बीरबल-ए-खिचड़ी पकाकर।।
-
के उसकी मासूमियत भी चीखी होगी ख़ुदा पर
क्यूंकि इस ज़ालिम दुनिया में
उसके बदन पे इक कपड़ा ना रह गया-
मा - बाप की परवरिश में,
की लोग साथ मिल इंसानियत नहीं,
दरिंद्रता दिखाते है।-
Women only need respect from the universe.😇
If the man doesn't have that capacity..then go to hell😬..otherwise be a real man and respect each and every women in all over the universe..
Creationsbyheart❤..-