Sad
-
Nazron se nazar lga gye woh, bol kar nazar-e-farmaan suna gye woh.
Dil ko thess c pahuncha gye woh,
mujhe khush hota dekh dukh mein ghiraa gye woh.-
ये नज़रे हमसे हटाओ जनाब,
क्यू की हमे नजर जल्दी लगती हैं ..-
Bas aah bharti hai zindegi,
jaan bewajah ho gayi
Maksad puchhne walon
sayad tumahari nazar lag gayi
-
नजर लगी है कुछ इस कदर किसी की, खिलखलाते चेहरे आज आंसुओं से भीगे है।
-
जब मोह्ब्बत की ख़बर
कई लोगो तक पहुँच गई,
फिर,
इस रिश्ते को नज़र लग गई।।-
Saari khushiya ek bar me chali gyi...
Dosh v kya de zamane ko,
Nazar khud ki hi lagi thi....-
खटकती थी उल्फ़त ए रोशनी जिनको
वो अलग कर गये दिया और बाती को
जिनसे देखी नहीं जाती थी हमारी कुर्बत
वो लगा गए नज़र हमारी जिंदगानी को-
नूर बरसता था मेरी आखों में,
और मेरे चेहरे से भी कभी,
नज़र क्या लगी उनकी कि,
फाकी दिखती है अब इस सूरत से।-
नज़र ने नज़र को
नज़र भर के देखा,
नज़र को नज़र की
नज़र लग गई ।-