ख़त हज़ार लिखा तो पता चला
नुक्स-ए-अल्फ़ाज़ तो था ही नहीं
सही से पढ़कर हर बार हम ने
ग़लत पते पे भेजा था कहीं ।
-
Published Book : ସଙ୍ଗିନୀ ( କବିତା ସଂକଳନ )
[Link below]
🔴YOUR LIKE IS PRECIOUS, ... read more
मन किया कि तेरा मन रख लूं तो मन मार दिया अपना
बस यूं ही उधार की लगी जिंदगी और किस्तों में जान वार दी अपना ।
-
दुःख उतना साजे
जितने में कलम चले
स्याही सूख जाए इंतजार में
बैरी को भी यह सज़ा न मिले ।-
"सोचती हूं,
अगर मुकर जाएंगे मेरे सारे गवाह एक दिन
और मेरे ख़िलाफ़ गवाही दे दें तो ?"
"कौन हैं यह ?"
"कोई इंसान तो नहीं मगर ..."
"अफ़सोस है या राहत ?"
"राहत थी मगर फ़िर भी डर है,
कहीं उन लोगों के जैसे हवा भी रुख़ बदल न दे
सुबह शाम कहीं चुप न रहे और
आसमान मेरी मिट्टी को कुचल न दे,
डर है कहीं जब सवाल उठे
तब ख़ामोशी का कोई खबर न दे..."
"उनकी ख़ामोशी का तो है जग को पता,
क्यों रखा ऐतबार फ़िर तू ही बता"
"उम्मीद, कि कोई गवाह है
मैं चलती जाऊं राहों पर मेरे
कोई तो हो जिस को यक़ीन हो
सच का सफ़र आसान नहीं
और इसी पर जान तबाह है।"-
जब इंसान को यह नहीं पता चल पाया
कि उस के साथी को कैसा प्यार चाहिए,
तो यह भला कैसे ही पता चलता कि जिस को
भगवान बोलता है उससे कैसी प्रार्थना चाहिए ।
-
3 combinations of water
__________________________
Water can be added to milk and
both mix with each other so well.
But it's a good use of neither of them.
They both could do better
as the result is a diluted solution
of milk.
If you try to mix oil and water,
it will be a complete failure.
Water and milk are way better
than them.
Now try adding tea leaves
to the water. Amazing! One tastes
better and looks colourful while
the other one finds its purpose.
That's the combination!
-
ଶୋଇପଡ଼,
ଟିକେ ମୁଣ୍ଡ ରଖି ସେ ପୁରୁଣା ଗମୁରା ତକିଆ ଉପରେ
କିଏ ଜାଣେ,
ଏ ବର୍ଷା ଛାଡ଼ିଲେ ଆଉ ପୁଣି କେବେ ହେବ?
-
Let go ...
___________
This simple sentence is more complex than a novel
in the suspense genre. Sometimes it holds all
the rain without showing a glimpse of any cloud
waiting to burst and hoping that it will be
the last rain of the season. Sometimes it appears as
crests and troughs and fails in the sea.
Sometimes all it means is to feel less about a
particular song and just listen to the word plays.
Sometimes it restricts the duration of your endurance
for the flute and flashbacks
and ends up in futile drops from eyes.
The blind nights become the only
witnesses and the smiles falsify it
to the mornings. Sometimes, it's all of it.
Sometimes it's told,
sometimes not,
but always it's unknown.
-
कहानी तो कोई भी सुन लेता है,
मगर कहानियों में से दर्द
कोई अपना ही चुन लेता है ।
-