एक घर है मेरा टूटा सा
जहाँ रौनक थी पहले बडी
एक कमरा था जहाँ सोता थे
गिरते हँसते और रोते थे
एक नानी वाला कमरा था
एक पुरानी सी अलमारी थी
जहाँ नानी खाना बनाती थी
बडे शौक से हमे खिलाती थी
एक आँगन वाली सीढी थी
बैठे दिन वही गुजरता था
वो नीम वाली छाँव थी
उस घर मे इतनी रौनक थी
एक शिव जी का वहां मंदिर था
जहाँ नानी पूजा करती थी
वो घर ही इतना प्यारा था
क्योंकि वो नानू की निशानी थी
कमरा सोने वाला भी है पर नानू वहां नहीं रहते
वो खाने वाला भी कमरा है पर नानी मेरी नहीं रही
वो आँगन भी है सीढी भी है पर नानू नानी नहीं रहे-
Writing is like therapy for me. I'll tell you why.
2 months ago, when I lost my Nani, I felt broken beyond any measurement. After a month of processing it, I was able to write how I have been feeling. Behind those 2 written lines, there were 2 million thoughts- unheard, unsaid and unwritten. But I knew I had to write, I knew I had take those thoughts out of my system as they were driving me crazy. You know, the kinds where you build up the guilt of not being there, the remorse of all the last words you could have said, the distorted memories of the last time you met, the made up situations all starting with "What If"....-
नानी ओ नानी तू कितनी प्यारी,
सारे जग से तू हैं न्यारी।
नींद ना आती मुझको तो,
मीठी-मीठी तुम लोरी सुनाती हैं।
परियों की कहानी सुनाती,
लाड प्यार से मुझको नहलाती।
नए - नए कपड़े पहनाती ,
सारे सपाटे खूब कराती।
मीठे- मीठे पकवान खिलाती हैं
नानी ओ नानी तू कितनी प्यारी।-
Ooooooo ...Nani maa 🥰
लो मैं रूठी ,,,,,
अब मुझे कभी नहीं मनाना
स्नेह प्यार अनवरत
मत उड़ेलना ,,,,
एक दिन याद आऊंगी जब
तब तक खत्म हो जाएगा
ये मैगनेटिक रिश्ता ,,,
Vibhu_Shukla
-
निकल गया अब वो पन्ना मेरी जिंदगी की किताबों से
नानी का इतना प्यार , दुलार सबको नसीब नहीं होता
😔😔😔-
खतम हो गये किस्से..पूरी हो गयी कहानी..
चली गयी बहुत दूर हम सब से. मेरी प्यारी नानी.
😭😭 ओम शांति 😭😭
✍RK🔥-
नानी-दादी की कहानी सुनने वाले अब Jonny Jonny सुनते है
रंग बिरंगी गोलियों की जगह बाज़ार मैं Cadbury के डिब्बे बिकते है।
-
$$Nani maa ki yaad aai@@
Chota sa ek bacha tha,
Ungli pakadkar chalna sikhai..
Mamta ki chaw kya hoti hai,
Har gadi tumne samjhai..
Maa jo kabhi daat ti mujhe,
Daal banke samne aajati..
Pyaar se mujhko gale lagati,
Mera beta kehkar sulati..
Aaj bhagwan k paas hai,
Nani yeah man aaj udaas hai..
Bhagwan laut ke jana chahta hu,
Us bachpan mein..
Woh Nani ke hatho ka khana,
Woh aankhon ka jhalakta tarana..
Kaash ek din ke liye laut k ja pata,
Nani dekh tera beta kitna bada hogaya..
Aaj tujhko mein dikhlata,
Nani tu mere andar samai hai..
Bas aaj aankh meri bhar aai hai,
Kya karu yaad teri jo aai hai..
Mujhko bada rulai hai,
Chota sa ek bacha tha..
Ungli pakadkar chalna sikhai...-
बचपन में लगता हैं फकीरों पूरी थी
नानी के पैसों में अमीरी पूरी थी
उम्र हुईं, ज़िंदगी की दौड़ में जाना
थी तो वो हर चीज़, जो ज़रूरी थी।-