Follow me on instagram to read my new poetry and for my 4 published books details
-
Poetry writer
Music lover
कलम से दिल के अलफाज लिखती हूँ
ख... read more
Follow me on instagram plz
If u want to read my poetry's and syri
Insta I'd 👉@Akritisrivastava016-
Follow me on instagram plz
If u want to read my poetry's and syri
Insta I'd 👉@Akritisrivastava016-
बेशुमार दर्द की मिशाल हूँ मै
फिर भी हँस लेती हूँ हमेशा कमाल हूँ मै-
प्यार बार बार नही होता
हर यार वफादार नही होता
ये तो दिल मिलने की बात है
वर्ना सात फेरो के बाद भी प्यार नही होता-
है रंग रूप का फर्क नही
ना धर्म जाती बँटवारा है
एक देश है वीर जवानो का
वो हिन्दुस्तान कहलाता है
जब तिरंगा यहाँ लहराता है
हर शख्स शान मे खड़े हो जाता है
एक देश है वीर सावरकर का
जो हिन्दुस्तान कहलाता है
यहाँ राष्ट्रगान जब बजता है
अभिमान हमारा तब सजता है
एक देश है महात्मा गाँधी का
जो हिन्दुस्तान कहलाता है
जब मान हो हमारे तिरंगे का
तब सम्मान हमारा होता है
एक देश है चाचा नेहरू का
जो हिन्दुस्तान कहलाता है-
खुदा करे तुझे पछतावा हो
तू मुझे खोज भी ना पाये
और खुदा करे
की तेरे हिस्से मे मेरी शरीर की राख भी ना आये-
खुदा करे तेरी जिन्दगी मे वो मुकाम आये
खुदा करे तेरी जिन्दगी मे वो मुकाम आये
हाये ...
तू मुझे भूलने की दुआ करे
और दुआ मे मेरा नाम आये-
तेरे भरोसे ही बैठे थे
तेरे भरोसे ही बैठे थे
अक्कू......
तेरे तो भरोसा ही ना रहा
-