बेरंग दिवालो को रंगीन वो बनाते हैं...
पसीने से आपने धरती वो सजाते हैं...
वो मजदूर हैं साहब,
जो हमारे सपनो को हकीकत बनाते है..
✍️R. K 🔥-
🤨कृपा कर के फॉलो unfollow ka खेल ना खेले.. करना हैं तो करे वर्... read more
कोई कहे बुरा ,
किसी के लिये अच्छे हीं सही,
कोई कहे बड़ा,
किसी के लिये बच्चे हीं सही ..
✍️R. K 🔥-
क्या मुझे रोने का हक नही...
क्या मुझे सपने संजोने का हक नहीं..
क्या मुझे चैन से सोने का हक नही...
ये दर्द क्यों कुरेदते हो बार बार मेरा..
क्या मुझे खुश रहने का हक नहीं...
माना के सही है तू खुद मे..
पर क्या मुझे गलत कहने का हक नही...
✍️R.K🔥-
खुद मर के मुझको जियाया हैं..
खुद जहर पिया मुझको अमृत पिलाया हैं..
खुद ना सोई हैं एक पल..
लेकर गोद मे सारी रात मुझको सुलाया हैं..
भगवान् ने दिया हैं एक तोहफा हमे..
जिसको हम सबने "माँ" कह कर के बुलाया हैं
✍️R.K 🔥-
कभी कभी चुप्पी अच्छी होतीं हैं शोर से....
कभी कभी गाँठ अच्छी होती हैं टूटी डोर से...
❤दिल का क्या है ...
ये तो भर लेता हैं अपने जख्म खुद ही..
कभी रात मे आँखो के 😭सराबोर से..
कभी किसी नई किरण के भोर से...
✍️R. K 🔥-
क्या मुझे रोने का हक नही...
क्या मुझे चैन से सोने का हक नही...
ये दर्द क्यों कुरेदते हो बार बार मेरा..
क्या मुझे खुश रहने का हक नहीं...
माना के सही है तू खुद मे..
पर क्या मुझे गलत कहने का हक नही...
✍️R.K🔥-
मै नन्हीं हुँ... 👶 खाली मेरी झोली हैं..
सभी मुझे रंग 🌈 भरे आशीर्वाद दे...
मेरी तरफ से ..
सभी को हैप्पी होली हैं.. 🎨🎨🎨
✍️R. K 🔥-
जैसा तुम चाहोगे वैसा बन जाऊंगा...
तेरे हर रंग में रंग जाऊंगा...
जो कहोगे दिन तो दिन.. रात तो रात
तेरी जुबा की हर बात बन जाऊंगा...
जो हों अधूरी ख्वाहिश तेरी कोई तो..
तेरा पूरा हर अरमान बन जाऊंगा...
नही रहने दूँगा उदास् तुझे कभी...
तेरे लबो की सुर्ख मुस्कान बन जाऊंगा...
✍️RK🔥-