हम चाहते ही नहीं की मोहब्बत हो जाए💔
(कैप्शन में पढ़े)
-
मुझको मेरे अकेलेपन से
अब कोई शिकायत नहीं है,
मैं पत्थर हूं
मुझे खुद से भी
मुहब्बत नहीं है
❣️🥀-
hey dear friend..🦋
i'm leaving yourqoutes very soon
So all of you are requested not to think anything negative, I am just closing your quotes for myself.out of spite don't think anything wrong y'all
And if you all want to read my quotes then follow me on my Instagram
@precioussoul753
-
तुम्हारा अधूरा श्रृंगार ना जाने क्यों,
ज्यादा पसंद है मुझे❣️🥀
अनुशीर्ष में पढ़िए 💫-
देखो अधूरे इश्क़ की अलग बात होती है,
हंसना उजालों में है, रोने के लिए रात होती है,
मिलना फिर बिछड़ना ये तो ठीक है लेकिन,
क्या सच्चे इश्क़ की बस इतनी ही औकात होती है-
किसी और का समय पाकर
खुश होने से अच्छा है
खुद का समय खुद पर लगाओ...
जीवन में निखार और सुधार
अपने आप आना शुरू हो जाएगा।-
तुम्हारे इंतजार में ऊंघते हुए
मैं कई बार सोचता हू,
प्रेम विरह की अनुभूति के
बिना कितना अधूरा है!
प्रेम में विरह को जीने की
एक खिड़की तो होनी चाहिए!
जिस से अपने प्रेमी के लौटने
असीम सुख जिया जा सके।
(अनुशीर्ष में पढ़िए )-
सुनो... मैंने दिल तोड़ना नहीं,
दिल रखना सीखा है...
मैंने रिश्तों से खेलना नहीं,
रिश्ते निभाए कैसे जाते है वो सीखा है...
रिश्तों में अकड़ नहीं,
रिश्तों में झुकना सीखा है...
खुद रोकर भी दूसरों के चेहरे पर
हसीं सजाना सीखा है...
मुश्किल घड़ी में साथ छोड़ना नहीं,
साथ देना सीखा है...
छोटी छोटी बातों में रिश्ते तोड़ना नहीं,
उन बातों को भूलकर माफ करना सीखा है...
बस मेरे हिसाब से जितना सीखा है बहुत
बखूबी सीखा है...!-