Microphone testing used to be like :
"Hello Check Check Check...."
Now It should be like :
"Arey bhai bhai bhai...."
😂😂-
जिस उद्धव ठाकरे को हम लोग
शाहू जी महाराज समझते रहे
ये तो रघुनाथ राव निकला
......-
# #
Koi Nagarpalika ko bulao Yaaro✌️,
Yeh Dimple wali ladkiyo ke gulaabi gaalo pe Gadde bharavao... :D-
तुम नगर पालिका अध्यक्ष सी, में सड़क निर्माण का ठेकेदार प्रिये,
तुम करलो निविदा स्वीकार मेरी, मिलकर करेंगे नगर पालिका का बंटाढार प्रिये।-
तुम पार्षद की उम्मीदवार, मैं वार्ड का वोटर प्रिये, अब तो वार्ड विकास की खातिर, हम मिलेगे एक दिन जरूर प्रिये।
~AN🔑त पोरW@L-
तुम ज़ब कहोगे हम तब मिलेंगे लेकिन एक शर्त होंगी,
ना तुम घड़ी पहनोगे, ना हम वक़्त देखेंगे!!
*good morning*-
"No matter how deep the hole is I will be with you."
Also me "Are koi Nagarpalika ko bulao"-
राष्ट्रवाद की नींव धराने, प्रजातंत्र का त्यौहार आया।
आपसी मतभेद पुनःबढ़ाने, सत्ता का खुमार है लाया।
फिर से वही रंगदारी होगी, आपसी मधुरता पर भारी होगी।
आपसी मैत्री को ध्यान में रखना, आपस में मतभेद ना करना।
मोहल्लों की शान है सौहार्द, एकता की पहचान है सौहार्द।
मनमुटाव से बदहाली होगी, एकता से खुशहाली होगी।
जीते कोई चाहे कोई भी हारे, जीवन चलेगा अपनत्व के सहारे।
आपसी रंजिश का तगड़ा अभिशाप, वार्ड का चुनाव बड़ा खराब।
बहकावे में किसी के ना आए, सामाजिक मैत्री को ना ठुकराए।
चुनाव तो आना जाना है, आपसी मतभेद क्यों बढ़ाना है।
कुछ वर्षों का जीवन बैर क्यों लाएं, आओ मिलकर सभी एकता की मिसाल बनाएं ।
मोहल्लों की शान है एकता, छोटे बड़ों का अभिमान है एकता।
परिणाम को प्रमाण से देखें, आपसी मतभेद गहरे घाव ही देते।
हालात चाहे कैसे भी गहराए, ले संकल्प आपसी अखंडता का आओ मिलकर नींव बचाएं।
संकल्प से सिद्धि तक सिद्धि से समृद्धि तक खुशहाल जीवन की परिकल्पना तथा एक सुखद वार्ड की कल्पना हो, जहां हर जाति- धर्म में अपनत्व और आपसी सौहार्द का सपना हो।
#नगर_पालिका_चुनाव-