पल्लवित हो गया होगा कोई तो दर्द सीने में
वगरना राग सा अनुराग तुम खोने ना यूं देते
चलो छोड़ो भी जाने दो अमा क्या रह गया है अब
फरक पड़ता अगर तुमको तो दूर होने ना यूं देते।
-
9th Nov को धरती पे आगमन हुआ 🎂
मैं खामोश हूँ, मेरे शब... read more
रोज़ करता हूँ मिन्नतें कि तेरा साथ मिले,
आस मिल जाए मुझे सांस मिले या ना मिले।
यूहीं पलकों में पड़े सूख गए थे आँसू,
तेरी यादों से उन्हें सींचा, कि आराम मिले।
तेरी आँखों की चमक साफ कह रही है मुझे,
तू भी रोई है मुझसे दूर ये पैग़ाम मिले।
माना कि नाम नहीं है मेरा दूनिया में अभी पर...
तेरी हाथों की हिना में मेरा ही नाम मिले।-
क़ैद हो कर यूँ क़फ़स में सनम की बाहों के,
साँस मिल जाएगी या,आज मर ही जायेंगे
ज़िन्दगी चल रही थी यूहीं एक ढर्रे पे
तू जो आयी है इसे गुलिस्तां बनाएंगे।
-
विरह की हद तक पहुँच कर भी
उसकी यादों को दिल में संजोए रखना ही असल प्रेम है!-
देखो वही जो मैं दिखाना चाहता हूं
हालत असल की देख कर तुम रो पड़ोगी।-
मेरा सब कुछ तुम्हारा हो रहा है,
तुम्हारा सब किनारा हो रहा है,
मेरा तो गम भी अब मेरा रहा ना,
मुझे किस बात का गम हो रहा है।-
कुछ ख़्वाब दरीचे पर आकर यूं आँख उठाकर तकते हैं
उन ख़्वाब को हाथों पर लेकर हम दर दर भटका करते हैं।
-
दे जानी है तेरे बदन पर
और छोड़ जानी है
अपनी सांसों की गर्माहट
हमेशा के लिए तेरे पास ताकि
हमारे आलिंगन का एहसास
याद दिलाता रहे तुम्हे
कि उससे बड़ा सुख
दुनिया में कुछ भी नहीं।-
तेरी बाहों के सिवा और कुछ भाता ही नहीं,
लोग कहते हैं हमें प्यार तो आता ही नहीं।
जबीं को चूम लें या चूम लें तेरे लबों को
तेरा चेहरा मेरे ज़ेहन से क्यूँ जाता ही नहीं।
क्यों मेरा दिन भी तेरे नाम पे गुज़रता है,
क्यों तेरे रात के पहरों में मैं आता ही नहीं।
तेरी बाहों का सुकूँ अब कहाँ नसीब मुझे,
अब मुझे गोद में रख के तू सुलाता ही नहीं
-