Aditya Singh   (Aadee)
625 Followers · 26 Following

read more
Joined 9 April 2020


read more
Joined 9 April 2020
19 HOURS AGO

एक प्रेमी के लिए उसकी प्रेमिका हमेशा साथ और जीवित रहती हैं
वो उसे प्रतिपल अपने पास जीवित रखता हैं
मानो ये उसके जीवन मरण का सवाल हो
सुबह जल्दी उठने से लेकर चाय की चुस्कियों के साथ
नाश्ते में या फिर दोपहर के खाने में हो या रात के खाने में
वो कोई खुद के जीवित रहने के लिए पेट नहीं भर रहा होता है
वो इन माध्यमों में अपनी प्रेमिका को
कल्पनाओं में बांध कर जीवित करे रहता हैं
ये चाय नाश्ता खाना या कोई अन्य नशा
जीवन ढोने के ढंग होंगे वाकी लोगों के लिए
लेकिन एक प्रेमी के लिए खाने का एक निवाला
उसके खुदकी पेट में नहीं बल्कि प्रेमिका के पेट में पहले गिरता हैं
उसके सामने ये घटनाएं प्रत्यक्ष घट रही होती है
जो शायद और लोगों को दृश्यमान न हो
लेकिन उसके दिमाग में एक बृहद प्रक्रिया
अंदर ही अंदर चल रही होती हैं
जो बाहर से दिखाई नहीं दे रही होती हैं
ऐसा करके वो अपनी आयु बढ़ा रहा होता हैं
नहीं तो प्रेमिका के जाते ही शायद उसके प्राण निकल गए होते
इसलिए तो एक प्रेमी के मरने पर कहा जाता है कि
एक नहीं दो लोगों की मृत्यु हुई है

- आदित्य सिंह

-


30 JUN AT 10:45

अमावश पर
तुम्हारा मुझसे मिलने आना
और फिर ठीक
१४ दिन तक गायब हो जाना
कभी कभी मुझे
बहुत बेचैन कर देता हैं
कही तुम चांद की तरह
दाग दार तो नहीं

- आदित्य सिंह

-


28 JUN AT 17:46

प्रेम को चाहे
खतरा मानिए
धोखा मानिए
विश्वासघाती कहिए
असत्य कहिए
लेकिन प्रेम करिए ज़रूर
क्योंकि इसके बिना
सुरक्षा विश्वास सत्य का
कोई मूल्य नहीं हैं
दो लम्हा सोच कर देखिए
आप सुरक्षित हैं
लेकिन अप्रेम में जी रहे हैं
और सोच रहे हैं कि काश
कोई प्रेम करने वाला मिल जाता
लेकिन आप भी जानते हैं
कोई नहीं आने वाला
क्योंकि आपका दरवाज़ा बंद हैं
न कोई अंदर आ सकता हैं
और न ही कोई बाहर

- आदित्य सिंह



-


26 JUN AT 16:03

अगर मनुष्य में कोई चीज़ हैं
जो सबसे ज़िद्दी और
बचपनें से भरी हैं
तो वो हैं मनुष्य का दिल
इसे तब भी नहीं पता चला था
कि इसे किसी से प्रेम हो गया हैं
और अब जब वो शख़्स
इसे छोड़ चला गया हैं
तब भी ये मानने को तैयार नहीं हैं
कि ऐसी कोई घटना हुई भी हैं

- आदित्य सिंह

-


25 JUN AT 23:00

तुम मेरे जीवन का हिस्सा हो
तुम्हे जाने की इज़ाजत कैसे दे दूं

- आदित्य सिंह

-


18 JUN AT 9:17

बारिश की बूंदें
जब बदन पर पड़ती हैं न
तो तुम्हारा स्पर्श
मुझे बहुत याद आता है

तुम भी बारिश की तरह
जब तक पूरे बदन को
छू न लो
तुम्हें भी तब तक
चैन कहां आता था ll

- आदित्य सिंह

-


17 JUN AT 19:18

तुम्हारा रूठना और बारिश का बरसना
दोनों ही मानने वाले लोगों में से नहीं हैं ll

- आदित्य सिंह

-


11 JUN AT 15:11

तमाम उलझनें हैं
फिर भी छाया हैं खुमार तुम्हारे इश्क़ का ही
तुम जितने याद आतें हो होश उतना उड़ने लगता हैं
क्या कभी प्यार हुआ है तुम्हें भी

- आदित्य सिंह

-


7 JUN AT 13:59

तुम्हें इज़ाजत हैं हर उस आवरण को छोड़ने की
जो तुम्हारे आवरण को पोषित न करता हो

चाहे इस रास्ते पर मैं पड़ूं या फिर कोई और
तुम्हारा आवरण हमेशा बना रहना चाहिए

- आदित्य सिंह

-


25 MAY AT 23:25

जैसे घर का दरवाज़ा
अंदर आने के लिए भी हैं
और बाहर जाने के लिए भी
वैसे ही प्रेम में भी
अंदर आने और बाहर जाने की
स्वतंत्रता होनी चाहिए

- आदित्य सिंह

-


Fetching Aditya Singh Quotes