तुम रख लो वो निशानी हूं मैं
समंदर का गहरा पानी हूं मैं...
ख्वाबों में खोई दीवानी हूं मैं
कविताओं की अपनी जुबानी हूं मैं
तुम कर दो वो नादानी हूं मैं...
मोहब्बत सी रूहानी हूं मैं
समझ से परे अनजानी हूं मैं...
कुछ पन्नों की कहानी हूं मैं-
खुद खुदा और तकदीर से
मैं नहीं लड़ता
कोई आए कोई जाए
ज़िन्दगी में मेरी
अब मुझे घंटा फर्क नहीं पड़ता!-
जिंदगी में हमेशा खुश रहना.... यारों...!!!
क्योंकि दुःख में तो आंसू भी साथ छोड़ के आंखों से छलक जाते हैं..!!!
-
आंखें पढ़ो और जानो हमारी रज़ा क्या है
हर बात लफ़ज़ों से बयान हो, तो मज़ा क्या है-
सभ्यता बदल रही है, और संस्कृति की
हत्या हो रही है l
Plzz read caption.. 👇👇👇-
किताब जैसा बना दे मुझे मेरे मालिक
सारी बाते भी सुना दू
और कुछ बोलू भी ना....-
Those feelings sneak up on me
when I hear a song or see a movie
that takes me to the past or
when I picture a future
without you.
I am often able to
overcome the sadness
by remembering that
the good feelings that
I have for you and
those will always be mine.
No one can take that away...
-
अहंकार भी आवश्यक है
जब बाते...
अधिकार,
चरित्र एवं सम्मान की हो तो..-