खुश मेरे बिना वो भी नहीं होंगे
उफ़! मेरा ये वहम-
कल मै ना भी रही
तो क्या ही गिला होगा🍂
तुम्हारे साथ
बीती यादों का एक सिलसिला होगा✨
कुछ लम्हे
मुस्कुरा कर बिताए थे साथ🤝
कौन जनता था
ज़िंदगी का क्या फैसला होगा💔-
"Sprinkle a little sparkle wherever you go"
✨!!Leave a bit there!!✨-
"एक तू चाहे मुझे और क्या चाहिए
मेरे हक़ मै तेरी बस एक दुआ चाहिए
संग गुज़रे ज़िंदगी सपनों का जहां चाहिए
रहने को तेरे दिल में बस थोड़ी सी जगह चाहिए"-
.....Somehow.....
With every drop of falling rain🌧️
~~🤞♥️👇~~
My stupid heart wishes to fall for someone again🤪-
Love neither want perfection nor want fame...
Love only wants true epiphany and a pure heart which will remain constant forever-
अपनी बचकानी हरकतों से मुझे हसाता🥰
तो कभी गुस्सा होकर रुला भी देता था😢...
♥️♥️ बातें बेशुमार करता कभी ♥️♥️
तो कभी चुप रहकर सजा भी देता था🥺....
एक अनोखा सा रिश्ता था उसके मेरे दर्मिया💞
एक पल याद रखता मुझे वो तो दूजे ही पल भुला भी देता था💔...
-
एक कर्ज सा था वो रिश्ता मुझपर
💑🤞💔🤞👩❤️👩
जो मै निभा नहीं सकती थी, बस चुका रही थी!-
I no longer chase anyone....
I'm sturdy enough
And have power of both hellfire & holywater
My deportment depends on how you treat me...-