Ajay Yadav   (Kaju)
4.0k Followers · 1 Following

वक्त वो जो बीत गया💙
मेरी रूह लेकर अतीत गया😔
IG - @iajaydv
Joined 11 March 2018


वक्त वो जो बीत गया💙
मेरी रूह लेकर अतीत गया😔
IG - @iajaydv
Joined 11 March 2018
26 NOV 2021 AT 17:32

लफ्जों का तीर कुछ ऐसे सीना चीर कर गया
जब लगा की हम मालिक हैं कोहिनूर के
वो उसी पल हमें फकीर कर गया।।

-


23 NOV 2021 AT 21:59

पुख्ता सबूत चाहिए
आज उनको हमारी मोहब्बत का
जिनके हाथों में कभी
दिल थमाया था हमने नजरें झुका कर।।

-


20 JUL 2021 AT 18:46

जिन जिनको अपने हालात सौंपे हैं
खुदा कसम सबने खंजर घोंपे हैं।

-


29 MAR 2021 AT 10:02

बंटवारा कुछ यूं
दो दिलों का हुआ
हमारा एक गलत फैसला
और फासला मीलों का हुआ!

-


20 MAR 2021 AT 17:41

हां, सोची थी हमने भी अकेले रहने की
पर क्या पता था अकेले ही पड़ जायेंगे!

-


17 APR 2019 AT 20:35

ज़िन्दगी जब देती है
तो छप्पर फाड़कर देती है
लेकिन लेने पर आए
तो कई फाड़ कर देती है!

-


21 MAR 2019 AT 10:12

खुद खुदा और तकदीर से
मैं नहीं लड़ता
कोई आए कोई जाए
ज़िन्दगी में मेरी
अब मुझे घंटा फर्क नहीं पड़ता!

-


20 MAR 2019 AT 10:19

लाड़ो💙

दुखी उदास चिंतित
हो कोई उसकी वजह से
इस ख्याल से भी डरती है,
चांद की मिट्टी जैसी है वो
तपकर जो सूरज की रोशनी में
धरती को रोशन करती है!

-


19 MAR 2021 AT 12:50

You will feel like Ashoka
and Buddha at the same time
when you'll know that death is not the end!

-


10 MAR 2021 AT 20:00

हे महादेव!
मैंने गुनाह नहीं पाप किया है
पश्चाताप की अग्नि में दिन रात विलाप किया है।
अब बस आखिरी दुआ कुबूल करो
इस दीए को कभी जलती ज्योत ना मिले
मैं मांगू, पर मुझे मौत ना मिले।।

-


Fetching Ajay Yadav Quotes