लफ्जों का तीर कुछ ऐसे सीना चीर कर गया
जब लगा की हम मालिक हैं कोहिनूर के
वो उसी पल हमें फकीर कर गया।।-
मेरी रूह लेकर अतीत गया😔
IG - @iajaydv
पुख्ता सबूत चाहिए
आज उनको हमारी मोहब्बत का
जिनके हाथों में कभी
दिल थमाया था हमने नजरें झुका कर।।-
बंटवारा कुछ यूं
दो दिलों का हुआ
हमारा एक गलत फैसला
और फासला मीलों का हुआ!-
हां, सोची थी हमने भी अकेले रहने की
पर क्या पता था अकेले ही पड़ जायेंगे!-
ज़िन्दगी जब देती है
तो छप्पर फाड़कर देती है
लेकिन लेने पर आए
तो कई फाड़ कर देती है!-
खुद खुदा और तकदीर से
मैं नहीं लड़ता
कोई आए कोई जाए
ज़िन्दगी में मेरी
अब मुझे घंटा फर्क नहीं पड़ता!-
लाड़ो💙
दुखी उदास चिंतित
हो कोई उसकी वजह से
इस ख्याल से भी डरती है,
चांद की मिट्टी जैसी है वो
तपकर जो सूरज की रोशनी में
धरती को रोशन करती है!-
You will feel like Ashoka
and Buddha at the same time
when you'll know that death is not the end!-
हे महादेव!
मैंने गुनाह नहीं पाप किया है
पश्चाताप की अग्नि में दिन रात विलाप किया है।
अब बस आखिरी दुआ कुबूल करो
इस दीए को कभी जलती ज्योत ना मिले
मैं मांगू, पर मुझे मौत ना मिले।।-