तेरे बिना वो
हो नहीं सकता जो
होने की ख्वाहिश
रखता हूं
एक लम्हा भी
गुज़रे ना तन्हा
इतनी सी हसरत
रखता हूं
आंखों में तेरी
ठहरा रहूं मैं
तेरी बाहों की चाहत
रखता हूं
सांसों में मेरी
बहती रहे तू
तेरी ही शिद्दत
रखता हूं-
We have met for the first time..
On meeting you , my heart said.. It has fallen for you..
The one whom I dreamt about till yesterday is now with me ..
In your love , my beloved...
Every moment of everyday of mine has become a blossoming rose garden..
Don't let this moment pass by.. Come & join your hands with mine..
Ocean like eyes , heart winning smile , heart like my mom..
Where can I find one like you...
Never let you go.. I promise..-
°°°♥️"माँ"♥️°°°
माँ की परछाई होती है बेटियां,
दिल का टुकड़ा होती है बेटियां।।
मायके और ससुराल की रौनक होती है बेटियां,
बड़ी खूबसूरत होती है बेटियां।।-
ग़ज़ब हैं इशारे, आंखों के तुम्हारे
ऊपर से तुम हो, ज़रा नाज़नीं।
जो इक बार देखे, तुम्हें ही पुकारे
खुदा जाने, कितनी फुर्सत से बनीं?
कई लोग हारे, दिल यह बेचारे
बेखबर, तुम हो मेरी ज़मीं!
आसमां से उतारे, तुम लईं सितारे
सजाई ज़मीं भी, रहीं क्या कमीं?
दिखाए नज़ारे, ये 'हयात' हमारे
तुम मिलो, तो बनें हम धनी।-
"अब नया निज़ाम होगा, होंगी नयी बन्दिशें भी !
ये दिल की सल्तनत है मेरी ,सुल्तान ना हो फिर भी, रियासतें बुलंद रहती हैं।"-
" मेरी माँ "
टूटती हू जब जब तो वो संभाल लेती है
मेरी हँसी के पीछे के आँसू भी पहचान लेती है
मेरे से ज्यादा मेरा ख्याल करती है
मेरे मे उनकी जान बसती है ।।-
" Maa "
Meri bas ek hi khwaahish hai...
Meri maa ki sari khwaahishe Puri ho....!! 💕😌-