अक्सर जो सबका होता है
उसका कोई नही होता
उसका भी सिर्फ वो
खुद ही होता है ।।-
Jab tum mere ho
Tumhari hassi meri h
Toh tumhari khamoshi
Tumhara dukh mera ku nhi ...-
यू तो दूरिया मीलो की है हमारे दरमिया,
पर नजदीकिया भी उतनी ही बढने लगी है।।
-
Khud Ke sawalo ke jawab dhundte dhundte
Aaj hum khud khud K liye sawaal bn gye-
To spend time with someone
Is more precious gift than thousand gifts ...
-
Din ke hr pal m tumse baat ho
Yeh jaruri nhi ,
Jaruri h toh bs yeh ki
Zindagi bhr tumse baat ho...-
कुछ जज्बात ऐसे होते है,
जो बस दिल मै होते है,
हम चाहे तो भी
उन्हे बया नही कर सकते ।।
-
Ek sukoon sa mil jata h
Jb uska hath mere Hatho m aata h
Hr pal m din k voh meri hassi ki
Vjah bn jata h
Koi h jo Mujhe Mujh se bhi jaida chahta h
-
Kitna ajeeb hota h na yeh ishq ...
Kambaqt hota bhi usi se h
Jiske khone ka dar bhut hota h-
मेरे रिश्ते की दो कड़ी
मेरी ज़िंदगी के दो अनोखे रिश्ते
एक जिसने मुझे जनम दिया
एक जिसे मैंने जनम दिया
एक ने सारा प्यार मुझ पर लुटाया
दूसरी पर मैंने सब न्योछावर किया
एक ने अपनी मिली ज़िंदगी से ख़ुशियाँ बटोरीं
एक ने जहाँ ख़ुशियाँ मिली वहीं ज़िंदगी बसा ली!!
एक ने मेरे आँसू को रूकने पर कायनात लगा दी
एक ने ख़ुद के आसूँ छुपा कर मेरे आँसू रोक लिए!!
एक ने मेरी आवाज़ पहचान कर मेरा हाल जान लिया
एक ने चेहरा पड़ कर ही मेरा दुःख भाप लिया !!
एक ने अपनी आँखे भर ली मुझे विदा करते हुए
दूसरी ने मेरी ही आँखे भर दी विदा होते हुए!!
एक मेरा अतीत ,मेरी माँ ,जिसने बड़ाया मेरा सम्मान
एक मेरा आज ,मेरी बेटी ,जिसने दिलाया मुझे मान !!!
दोनो के प्यार और ताक़त ने ही बनाई है मेरी शान-