"घरों की दूरियां जैसे इन डोरियों में सिमट आईं हैं।
एक अर्से बाद , मेरी बेहेनें मेरे घर आई हैं।।"-
Sea... read more
"हर रंग फीका है तेरे रंग के आगे, अबकी होली में मेरा गुलाल तुम बनोगे।
ले आएंगे सारे जवाब तेरे शहर में, शर्त ये है कि सावल तुम करोगे।"-
"Step back from those people who are not moving ahead with common emotions."
-
"Step back from those people who are not moving ahead with common emotions."
-
"मैं हूं शस्य श्यामल सी, मैं उर्दू,फारसी,संधी हुं।
मैं कल भी भाषा की बिन्दी थी, मैं आज भी भाषा की बिन्दी हूं।
मैं हिन्दी हूं।"
-
"बेदाग सा दिखता था वो शख़्स चांद की रौशनी में।
यहीं देख कर उसके कानों की,बालियां नहीं उतारी हमनें।"-
"तोहफे में गर पायल कुबुल कर ले वो,
तो सारे शहर में हमारा इश्क छनकेगा।"-
" इक नया हुनर सीखने वाला हूं मैं
अपने दिल अपनी हथेलियों पर रख लो, कुछ बेहद ख़ास लिखने वाला हूं मैं।"-
"डाल दो सारे गुनाह मेरे सर पर, वैसे भी हम बेगुनाह अच्छे नहीं लगते।"
-
"मैं मुश्किलों को अपने दिल में जगह कहाँ देता हूं?
जब ज़्यादा चिंतित होता हूँ तो मुस्करा देता हूं।"-