आंखो में तेरे ये कैसे नमी है
ज़िंदगी में शायद किसी की कमी है
तू बस ये सोच और मुस्कुरा
कि आसमां के पास भी कहां खुद की ज़मीं है-
Don't feel fie due to
your first failure
if you feel that , then
it can be the cause of your all time
failure !-
अजीब बात है ऐ ज़िन्दगी!
हर इक लम्हा तेरा
मुझसे रुबरू होके भी
मुझे ही बिखेर जाता है
* अजीब बात है
ऐ ज़िन्दगानी!
मेरी दास्तां बयां करके भी
तू मुझसे ही अनजान हैं
हे इंसान ! तेरा जिंदगी से
कैसा है उलझनों का दौरा
ये तुझे उलझाती है
तू इसे सुलझाता है
ये कैसा विरोधाभास है
***************
कभी पूरक बनकर तुझे संवारे
तो कभी विपरीत होकर तुम्हें बिखेरे
ये हर लम्हा -लम्हा तुम्हें बिखेरे
तुम हर लम्हा -लम्हा इसे समेटे-
जो हाथ उठे बलात्कार को, मुझे उसका अब कफन चाहिए ..
बहुत हुआ अत्याचार , अब मुझे मेरा खुशनुमा वतन चाहिए...-
ज़िन्दगी कितना सताती है
हस्ते हुए चेहरे को रुलती है
हर मोड पर हर वक़्त परीक्षा
लेकर आज़्मआती है
तोफे में गमो की सौगात दे जाती है
और एक दिन अकेला छोड जाती है-
तुम चयन हो मेरा,तुम नयन हो मेरा,
आंसू 💧गिरते रहे, दर्द 🔥खिलते रहे।
मैं तड़पता रहा जिस घड़ी के लिए.......
बरसों कभी प्यार♥️ बनके मेरा।
मैं बुलाऊं अगर कलम ✒ बनके कभी,
लौट आना सदा शब्द🎯 बन कर मेरा........✍🏻।-
लिखने के साथ हम काव्य पाठ में भी रुचि रखते हैं..🙏
अगर आप मेरी गज़ल -नज़्म और कवितायेँ मेरी
आवाज़ में सुनना चाहें... तो you tube पर
" Jashn e abhivyakti " में देख सकते हैं..
If u like... u can subscribe n share too...🙏🙏
-
वह अपनी गलती से इतने शर्मसार हो गए ..
मानो अपने ही घर में खुद किराएदार हो गए....-