Khoobsurati tho... Aha mili muje
Khushi... Tho aha dikhi muje
Kya... Kahoon in maasoom mushkurate chehre ko...
Jisne muje hi jeene ka shabk shikha diya
-
कहने को तो कहते है लोग
हम भी हर वक़्त मुस्कुराते है,
मगर लोग तो जानते है उतना ही,
जितना हम उन्हें दिखाते है,
कोई शिद्दत से जानने की कोशिश करे,गर मेरे बारे में
तो पता चले उन्हें भी इस दिल के दरिया में
हर रोज़ हम भी कितनी कस्तियाँ डुबाते है..!!-
Itna bhi muskura k bat na kiya karo har kic se
Log ise khushmijazi nhi kuch aur samajh baithte hain....-
जो चेहरे मुस्कराते है
अक्सर
उनके दिल अन्दर से टूटे हुए होते है।।-
मुस्कुराते चेहरे , राज़ गहरे 👉मायूसी भरी आँखों में
दिखावटी मुस्कान के पहरे-
हर मुस्कराते चेहरे के पीछे
दुःखो का पहरा है..
किसी का घाव हरा
तो किसी का काफी गहरा है..
-
हर मुस्कराते चेहरे के पीछे
रोता हुआ मुखौटा है..
जिंदगी का मतलब ही,
कुछ पाना तो
कुछ खोना है..-
Har muskurate chehre ke peche
Ek khamoshi chipi hoti hai ...
😊🤍✨🥀
-
muskurate chehre h sab yha,
par aankhien thodi nam si hai,
khush to hai sab yha,
par khushiyaan zara kam si hain...-
जो राज़ छिपे हैं उन्हें छिपे ही रहने दो
चेहरे पर मुस्कान ,
और दिल में गम ही रहने दो।-