.....
-
Mყʂҽʅϝ Mҽҽɳυ Bԋαƚι.
υ ƈαɳ ƈαʅʅ ɱҽ Bԋαƚι ʝι.
--- ωιѕн м... read more
कैसे कह दूँ, उठती है खुशियों की लहर,
उठाऊ नजरें जिधर,
बरसा पड़ा है गमो का कहर..।।
मजदूरों का पलायन देख,
आँखे मेरी भी भर आयी है,
लगता विश्व की सबसे बड़ी समस्या,
इन्ही के घर आयी है..।।
जिस पटरी पर, काम किया,
उसी ने इनकी जिंदगी को गुमनाम किया,
तरस गए थे,कोशो चलकर,वो एक नींद पाने को,
'क्यूँ सोये थे' , उस पटरी पर,
आखिर में सबने यही कहकर उन्हें बदनाम किया..।।
हुई कैसी निर्मम हत्या उन संतो की,
आँसू हर एक आँख से छलक पड़े,
जो बने थे सदियों से लाश,
देख ये सब , दिल उनके भी धड़क पड़े..।।
देख इतना सब कुछ, गर अब भी कहो,
उठती है ,खुशियों की लहर,
तो इंसानियत मर चुकी है, तुम्हारे अंदर,
ओर भरा पड़ा निर्दयता का जहर..।।।
-
हम बुरे है,और हमने खुद को बुरा ही दिखाया है,
मगर वो तो रब से डरे जनाब,
जो बुरा होकर भी अच्छाई का नकाब पहनकर
इस दुनिया के सामने आया है..!!
-
तेरे इश्क़ में , हम कुछ इस तरह फ़ना हो गए,
मेरा दिल अब मेरा ना रहा,
मेरे दिल और जान तेरे इश्क़ के गवाह हो गए..!!-
तुम प्रहार करना अपने अस्त्र शस्त्रों से,
मैदान में उतरने के लिए,
मेरे सिर्फ शब्द ही काफी है,
और हाँ , ऐसा सोच भी कैसे लिया तुमने,
मैं इतनी आसानी से हार मान जाऊँगी,
जनाब डटकर मुकाबला होगा अभी तो,
क्योंकि हिम्मत अभी बहुत बाकी है..!!
-
चलो छोड़ो आज ये काम, कल करते है,
अरे हमसे नही हो पाएगा भईया ये,
ये सोच सोचकर लोग पहले ही डरते है,
अगर हम ये काम करेंगे , तो लोग क्या कहेंगे,
अरे भईया तुम नही भी करोगे,
तो भी क्या ये लोग चुप रहेंगे..??
" अगर कहने वाले सैकड़ों है,
तो मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाने वाले भी सैकड़ों खड़े है,
और मुसीबत के वक़्त जो आगे आए,
मेरी नजरों में वो शख्स ख़ुदा से बड़े है..!! "
-
अब जब सोच ही लिया है,
तो फिर हर रोज़ अपनी कागज कलम उठाएंगे,
कभी लायेंगे समाज की कुरीतियों को सामने,
तो कभी इस समाज को फिर आईना दिखाएंगे,
कभी करेंगे महिला सशक्तिकरण की बाते यहाँ,
तो कभी महिलाओं के हक की बाते उन्हें बतलाएंगे..!!
#shayra_meenubhati👑
-
क्या कोई मुझे एक बात बता सकता है..?
जो लोग दिल के अच्छे होते है,
अक्सर उनकी किस्मत क्यूँ खराब होती है..!!
-