Jeet Dehariya   (जीत)
1.7k Followers · 960 Following

read more
Joined 20 July 2020


read more
Joined 20 July 2020
13 MAR AT 20:00

अबकी बरस फिर वही मलाल रह जाएगा
मेरे हाथों मे तेरे नाम का गुलाल रह जाएगा।।

-


5 MAR AT 9:38

ख्याब टूट जाने के
बाद ही पता चलती है।

-


11 FEB AT 17:02

एक सच्चाई बताऊं
😊

जिससे मरहम लगाने की उम्मीद होती है ना...
😌😌
सबसे गहरा घाव आपको वही देता है ।।

-


10 FEB AT 15:46

बस अपना काम बनाता है।।
जो निकल गया एक बार मतलब
दोबारा चेहरा भी नहीं दिखाता है

-


8 FEB AT 19:31

इजहार करने को तो करदू में ,उनसे अपने दिल के हालातों का ।।
पर डर इस बात का है कही ,उन्हें बुरा न लग जाए मेरी बातों का।।



-


7 FEB AT 23:33

मेरी अच्छाई की आदत का मुझे ही नुकसान हो गया ।
जिसका मैने ख्याल रखा ,वो मुझसे ही परेशान हो गया ।।

-


5 FEB AT 23:06

फिर मिलेंगे भी तो हम हम न रहेंगे।।
तुमसे हम कोई शिकायत न करेंगे।।
दफन कर लिए है हमने राज सारे दिल में
कुछ भी हो जाए इन्हें बयां न करेंगे।।

-


3 FEB AT 22:37

अपने जीवन में चिंताएं बस इतनी कीजिए
कि आपके चेहरे की मुस्कुराहटें कम ना हो पाए।।

-


3 FEB AT 21:27

बेरुन की यारी ,
वफादारी की हर रश्म
निभाए जरूरी तो नहीं ।।
बेरुन की यारी ,
बुरे वक्त में तुम्हारा साथ
निभाए जरूरी तो नहीं ।।

-


2 FEB AT 23:57

यूं ही नहीं इन लबों पे,खामोशी आ जाती है ।।
यूं ही नहीं जीवन में, तन्हाई घर कर जाती है।।
अनेकों जख्मों और घावों को दिल में दबाना पड़ता है ।।

-


Fetching Jeet Dehariya Quotes