हम आसमान छूने के मनसूबे रखते हैं जनाब,
मुश्किल सफर का डर किसी और को दिखाना ।-
30 MAY 2020 AT 18:38
14 SEP 2020 AT 17:57
जिंदगी की मुश्किलों को ,
‘अपनों’ के बीच रख दो…
या तो ‘अपने’ रहेंगे,
या फिर मुश्किलें…-
31 MAY 2020 AT 15:45
अब पंख खोल लिए हैं तो उड़ान लम्बी ही भरेंगे जनाब,
ये विपरीत चलती हवाओं का डर किसी और को दिखाना।-
22 AUG 2021 AT 9:11
आज आपने आसान राह चुन ली तो
आगे के जीवन की राह कठिन हो जायेगी
और अगर आज आपने मुश्किल राह चुन ली तो
आगे के जीवन की सभी राहें आसान हो जायेगी....-
21 SEP 2020 AT 10:55
मुश्किलों से डरो मत अक्सर
वही एहसास दिलाती कि हम जिंदा है
मुश्किलों से डरो मत अक्सर
जिंदगी में अपनों की पहचान वही दिलाती है-
13 OCT 2021 AT 19:05
तुमको अपनी चाहत समझ कर, सबसे बड़ा कसूर कर बैठे
तुम किसी और की शायरी थी, और हम खुद को शायर समझ बैठे...
-
4 JAN 2021 AT 17:27
मैं बहता पानी हूं
लोग मेरा रास्ता
बदल सकते है
पर मेरी मंजिल नही-
21 AUG 2021 AT 22:11
Insaan Mushkilat Se Lad- Lad Kar Bach Jata Hai,
Magar Uske Andar Bahut Kuch Mar Jata Hai..-