Rahul...   (@ANGRAJ...)
1.6k Followers · 1.5k Following

read more
Joined 1 August 2020


read more
Joined 1 August 2020
14 OCT AT 23:59

हम तो शोक नहीं मनाते अब किसी के आने-जानें का
क्यों कि हमनें जो खोया है, वो अब कभी पा भी नहीं सकते...

-


12 OCT AT 13:03

ख़ुदा करे न ढले धूप तेरे चेहरे की
तमाम उम्र तेरी ज़िंदगी की शाम न हो

-


3 OCT AT 22:20

इश्क में आके ख्वाबो को खुदकुशी करनी पड़ी
दिल को जलाकर गम को रोशनी करनी पड़ी
एक लड़की की मोहब्बत भुलाने के लिए दोस्त
जाने कितनी लड़कियों से दोस्ती करनी पड़ी...

-


6 SEP AT 19:55

...

-


12 AUG AT 10:54

रंज दिल में क्या रखूं मैं जमाने की
घर में मेरे और भी है, दोस्त मसलें बहुत...

-


10 AUG AT 14:35

शब-ए-तारीक में ग़म मेरा आके कहता है
आजकल हर शख्स मुझसे परेशान रहता है...

-


9 AUG AT 21:19

रखी कि रखी रह गई सच्ची मोहब्बत जवानी में
ले गए रानी को पैसों वाले महलों में...

-


9 AUG AT 19:00

सच-सच बताना लड़कियों
सबको कितने पैसे मिलें हैं total

😁😁😁

-


9 AUG AT 10:42

एक दिन में प्यार कभी जताया नहीं जाता,
बंधन भाई-बहन का कभी तोड़ा नहीं जाता,,

ये मोहब्बत नहीं की रोज बदला जाए,
बहन कह दिया तों
ज़हन में फिर कोई रिश्ता उतारा नहीं जाता,,

बैठी है बहन चंद ख्वाहिशें लेकर दर पर,
भाई के घर से बहन का हाथ कभी खाली नहीं जाता,,

ये अलग बात है हम कभी मिले भी नहीं,
लेकिन तुमसे दूर होने का कभी मलाल भी नहीं जाता,,

एक अच्छे भाई का तमाम उम्र फर्ज है यही,
बहन की तमाम गलती हो फिर भी उसे कभी रूलाया नहीं जाता,,

-


8 AUG AT 19:59

रखा करो थोड़ा दुश्मनों से भी नजदिकियां
दुःख में कोई अपना काम नहीं आता...

-


Fetching Rahul... Quotes