Vipul Pokharana   (Mahii❤️)
1.9k Followers · 1.9k Following

read more
Joined 18 September 2019


read more
Joined 18 September 2019
3 AUG AT 14:55

मित्रता दिवस की
बहुत बहुत शुभकामनाएं
Dost ❤️😍🥰

-


15 JUN AT 9:48

तुम चलो ,कुछ दूर ,
साथ मेरे .....
न दोस्त ,
न हमसफर ,
न प्रेमी बनकर ...
पर चलने से पहले एक बार ,
खुद से पूछ लेना ज़रूर ...
क्या चल सकोगे ?
तुम कुछ दूर ,मेरे कुछ नहीं बनकर ...
क्योंकि आसां है ,इस भागती दुनिया में ...
दोस्त, हमसफर ,या प्रेमी बन जाना ...
पर बहुत मुश्किल है ,किसी के साथ चलना ,
बिना उसका कुछ भी बने!!
बन सको तो मेरी रूह मेरी अल्फ़ाज़ बन जाना,।
मेरे हर शब्द शायरी में तुम ही तुम नज़र आना

-


14 JUN AT 20:20

वक्त कहा से कहा आ गया
लेकिन न तुम बदले न हम
न ये वक्त बदला
आज भी सब कुछ वैसा का वैसा ही है
..........

-


13 MAY AT 11:27

यदि पुरुष स्त्री को अपनी
बाहों में लेना चाहता है तो
उसका तात्पर्य केवल वासना
मात्र ही नहीं हो सकता है
कई दफा इसका अर्थ होता है
वह स्त्री को उसकी आत्मा तक
स्पर्श करना चाहता है
उस स्त्री के मन को टटोलना चाहता है
जो अथाह प्रेम को अपने
मन में कहीं दबा लेती है
वह अपने सीने से लगाकर
स्त्री की आंखों के आँसुओ को
प्रेम से सोख लेना चाहता है
उस स्त्री के सूखे वीरान पड़े जीवन को
प्रेम की बारिशों में
भिगो देना चाहता है
यह वासना नही है
उस पुरुष का अथाह समर्पण है
उस स्त्री के लिए
जिसे वह हृदय से प्रेम करता है.

-


1 FEB AT 21:16

जुबा पर लफ्ज़ कभी न आए
ओर ये लम्हा कभी खत्म भी
न हो पाए

-


27 JAN AT 19:48

जानता हूँ, तुम क्यूँ वो नहीं लिखती
जो मैं पढ़ना चाहता हूँ,
तुम क्यूँ वो नहीं कहती
जो मैं सुनना चाहता हूँ,
डरती हो ना !
कि हृदय से प्रेम छलक न जाए कहीं,
तुम्हारे अनकहे शब्द मुझसे
प्रेम की रीत कह न जाए कहीं,
तुम्हारे अनछुए स्पर्श
मुझे महसूस न हों जाए कहीं,
तुम्हारे आँखों के आँसू के लिए
मेरी खुशियां गिरवीं न रख जाए कहीं,
हाँ ....!
कहा नहीं कभी तुमने मुझसे,
फिर भी मैं तुम्हारे प्रेम को महसूस करता हूँ,
सुनों.... !
मैं तुम्हें ! तुमसे ज़्यादा जानता हूँ,
ख़ुद से ज़्यादा तुम्हें मानता हूँ....❣️

-


27 NOV 2024 AT 21:16

वादों की जरूरत नहीं होती उन रिश्तों में,
जहां निभाने वालों पर भरोसा होता है..❣️😘

-


13 OCT 2024 AT 21:12

सभी प्रेमिकाएं नही करती प्रेम
बाइक या कार वाले लड़को से
कुछ प्रेमिकाओं को पसंद होता है
अपने प्रेमी के साथ चलना पैदल अनंत तक!!
कुछ भी मांग लो की एक बात पर
नही मांगती अंगूठी पायल या झुमकी !!
वो मांग लेती हैं
अपने प्रेमी का ह्रदय और एक ही वादा
हमेशा साथ रहने का...!!
उनको अपनी खुशी से ज्यादा प्रेमी का शुकून प्यार होता
रख कर गोदी में प्रेमी का सर
उसे रखना चाहती दुनिया की परेशानियों से दूर...!!
वो नही चाहती प्रेमी के साथ होटल या पब जाना
वो चाहती मंदिर में उसके साथ कुछ पल शांति के बिताना..!!
खूबसूरत होती है वो प्रेमिका
हो प्रेमी को बच्चे जैसा दुलार देती...!!

-


5 OCT 2024 AT 8:39

अगर तुम कभी प्रेम करो
तो चुनना उसे अपने लिए
जो जानना चाहे
तुम्हारा पसंदीदा रंग,
जिसे दिलचस्पी हो इस बात में
कि तुम्हें कॉफ़ी का कैसा स्वाद पसंद है,
तुम उसके साथ प्रेम में पड़ना
जिसे तुम्हारे हँसने के अंदाज़ से प्रेम हो,
जो सुनें तुम्हारे दादा-दादी की प्रेम कहानियाँ
उकताए बिना,
और जो टिका दे अपना सर तुम्हारे कांधे पर
सुकून की तलाश के लिए,
तुम उसे अपना प्रियतम चुनना
जिसे शर्मिंदगी न हो
भरे बाज़ार में तुम्हारा हाथ थामने से,
जो चूम ले तुम्हारे माथे को सरेआम
और कह दे ज़माने से कि
उसे गर्व है तुम पर,
तुम प्रेम उसी से करना
जिसे फ़िक्र हो तुम्हारी
जो सवाल करे तुमसे कि
आखिर क्यों नही खाया खाना इतनी देर तक
आखिर क्यों उदास हो आज
फिर तुम उसका साथ कभी न छोड़ना
जिसकी ख़्वाहिश ही इतनी हो कि
उसकी हर सुबह तुम्हें देखने से हो
और हर शाम तुम्हारे ख्याल से❤️

-


1 OCT 2024 AT 10:45

जहां यकीन हो
वहा कोई मसला ही नहीं
होता है

-


Fetching Vipul Pokharana Quotes