QUOTES ON #MURSHAD

#murshad quotes

Trending | Latest
5 JAN 2021 AT 22:19

जो बीत गया उसके बारे मे क्या ही सोचना।
जो बीत गया उसके बारे मे क्या ही सोचना।
🖤🖤🖤🖤🖤मुर्शद🖤🖤🖤🖤🖤
एक बार जो तुम चले गए।
फिर लौट कर दुबारा मत आना।
❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️

-


10 MAY 2021 AT 11:19

में उनसे बेपनाह मोहब्बत की दावा करती हूं
और वो अपनी नाकाम मोहब्बत की दास्तां सुनाया करता है....

हम हमारे बीच की दूरियों को खतम करने की कोशिश करती हूं
और वो अपनी एक्स को याद किया करता है ....

मतलब से परे मै हमारा बेबाक रिश्ता समझाती हूं...
वो मतलब के लिए
किए धोखे गिंवाता है...

-Sitara

-


16 OCT 2021 AT 9:54

▪नशा शराब का था , कुछ तुम्हारा हो गया _!
........हाए ,मुर्शाद _ ;
▪ना चाहते हुए भी मोहल्ले में बदनाम ये चांद बेचारा हो गया _!

-


23 SEP 2020 AT 10:43

अब मनाऊ या सुलजाऊ उन्हें?
फ़र्क काफ़ी तनिक-सा है,
मुर्शद!
वो रूठा है या उलझा है मुझसे?
फ़र्क काफ़ी तनिक-सा है।

-


1 SEP 2020 AT 23:34

था उदास
ख़ुशमिज़ाज हो गया
मिल कर तुमको
खुशियों से रूबरू हो गया।

हाय मुर्शद !
था लापरवाह
कोई परवाह कर गया।

-


29 AUG 2020 AT 18:05

अब जरा सी जेब ही तो फटी थी
और इस बार
पैसे छोड़
'मुर्शद'
#रिश्ते हाथ से जाने लगे।

-


25 APR 2021 AT 0:30



Ghuroor AA hi jata hai
Logon mein ,

Jab wo chamakte hain
Chand ke manind ..!!

-


20 JAN 2021 AT 18:54

Ke uhi to nahi ....... Murshad
Yeh lafz likhe jaate h ,
Alfaazo ke sahaare hum logo ki asliyat
dikhaate h .

-


13 JUN 2024 AT 8:13

🌼मुर्शद___उसे इश्क़ है मुझसे, राह में मेरे साथ चलने को कहता है,
हर पल उसकी याद में मैं बहक जाती हूँ, दिल को बहलाने को कहता है।
उसकी बातों में खोई हूँ, उसकी मुस्कुराहट में बसी हूँ,
🌸मुर्शद___ उसे इश्क़ है मुझसे, हर पल उसका इंतज़ार करती हूँ।✨

-


7 MAY 2021 AT 8:52

Allah

-