जिंदगी की तमन्ना करते हैं तो कभी
मौत का इंतजार करते हैं,
तुम हमसे इतनी दूर क्यों पता नहीं
हम तो जिंदगी से भी ज्यादा प्यार करते हैं।
GOOD MORNING DOSTO-
દર્દ ને પણ દિલમાં ફાવી ગયું હવે
નથી સાંભળતો ઈશ્વર પણ ફરિયાદું હવે
કરું સ્વાગત આથમતાં સૂર્ય કિરણો નો
લાલિમા એની આવીને મુજમાં ભળે હવે
આગમન છે એનું ગમન નિશ્ચિત પણે
સંસાર મધ્યે મચાવવો શોર શીદને હવે
અજાણી આ મહેફિલમાંય ઓળખે સૌ તને
તો મૃત્યુ બાદ પ્રશંસાની આશ શીદને હવે
ક્યાં સુધી ઈંતજાર અશ્રુઓ લૂછનારનો
મોત બસ આવીને મુજને ગળે લગાવ હવે
-- ડૉ. રેખા શાહ
-
प्यार मोहब्बत सब झूठ है
वो तेरा मेरी खबर लेना भी फरेब है।
हकीकत में तू बस एक मतलबी है
में मर भी जाऊं तो वो तेरे लिए एक अच्छी खबर है।-
दुनिया की रीत को बदलने वाला,
करना एक काम अभी बाकि है...
इतनी आसानी से नहीं मरेंगें ,हमारा
एक इंतकाम अभी बाकि है...-
तेरी यादे तेरी बाते तेरे साथ बिताएँ हर वक्त
को भूलना चाहता हूँ।
बहुत खो लिया तुझमे
अब मै खुद को ढुढंना चाहता हूँ।।
-
सब जीने को रोते है, कोई जी कर भी रोता है।
रोना है हर बार तो कभी खामोश हमेशा को लेटने में क्या बुरा है।
-
Mohobbat se bahtar to
Mot thi hamari
Magar thodi deer baad mili
hame ye jankari-
इस दुनिया में सबसे महंगी चीज मौत है,
जिस पाने के लिए जिंदगी से
लड़ना पड़ता है...-
ना मेरा कोए, ना मैं किसे का...
एक मौत ए आपणी सै, अर
इब इंतजार सै इसे का....-
"माँ"
प्यारी माँ ,
आज मैं देना चाहती हु तुझे एक "गिफ्ट"
आज "मदर्स डे" है ना ,
बहुत सोचा , विचारा ,
बहुत खोजा पर ,......
कुछ भी पसंद नहीं आया
"माँ"
आज मैं भी एक माँ हूँ
और ये समझ गयी हूँ
संसार की सारी वस्तुएं
तुच्छ है , निरर्थक है ,
एक माँ के लिए ,
उसकी ममता का
उसके समर्पण का
उसकी भावनाओ का
कोई भी मोल नहीं ,
उसे कुछ नही चाहिए
उसे तो बस एक ही "गिफ्ट"
पसंद है
अपने प्यारे प्यारे
मासूम बच्चो की ख़ुशी
और उनके प्यारे प्यारे
भोले , मासूम चहरे पर
प्यारी प्यारी भोली सी
"मुस्कराहट"
-