2 मनहरण छंद मोबाइल फोन पर
(अनुशीर्षक में पढिये)
-
Turn off the mobile
Close ur eyes
Take a long breath
&
Sleep... to be in Soulmate's dream.....-
बुरा तो किया साथ में न मिटने वाला चोट भी कर गयी
जाते जाते वो जनाब Block के साथ Report भी कर गयी-
साईकिल भी और उसका टायर भी चलाया है मैंने साहब,,,,
मेरे बचपन में चलाने को मोबाइल नहीं था.....!!!!!!!!-
If a Wrong password or pin
do not UNLOCK your mobile
then how do you expect
MIRACLES to happen with
your Wrong DEEDS.-
I thought that was my assistant...
Later I found myself, I'm a slave of it...
#written by a slave of the phone-
मोबाइल फोन उन दिनों लोगों का एक मात्र सहारा था वायरस के कारण। उसने देखा कि माता-पिता अपने बच्चों की शिकायत करने में लगे हुए हैं कि "सारा दिन बस मोबाइल और मोबाइल में ही लगे हुए रहते हैं। पता नहीं क्या होगा इन बच्चों का।
उसी दिन "अभि" ने अपने आपसे एक वादा किया कि आज के बाद जब भी अभिभावक अपने बच्चों को मोबाइल का इस्तेमाल करते हुए देखेंगे तो उनके मन में किसी भी प्रकार की शिकायत या संशय नहीं होगा अपितु एक गर्व होगा और वो लग गया।
उसके बाद उसने अपने प्रकाशन में युवाओं को एक-एक कर के जोड़ना प्रारंभ किया और आज का दिन है कि आज कम से कम दो सौ बच्चे तथा बच्चियाँ उसके प्रकाशन में मोबाइल से एडिटिंग, प्रूफरीडिंग, ग्राफिक डिजाइनिंग, फॉर्मेटींग, काउंसलिंग जैसे अद्भुत व आकर्षक कार्य करते हैं और अब कोई भी माता-पिता अपने बच्चों को देखकर ये नहीं कहते हैं कि क्या दिन भर मोबाइल में लगा रहता है बल्कि माता-पिता आकर आदरपूर्वक पूछते हैं कि बेटे आपने खाना खाया या चाय-कॉफी कुछ लोगे?
ये सम्मान और आदरभाव आज मोबाइल फोन के द्वारा ही सभी बच्चों को प्राप्त हुआ है, वहीं पर कई गृहस्वामिनियों को मोबाइल फोन के माध्यम से ही दोबारा अपने लेखन कार्य को प्रारंभ करने का सुअवसर प्राप्त हुआ और साथ ही साथ आज तक वो कम से कम 2,000 से ज्यादा पुस्तकों का प्रकाशन और लाखों प्रतियों का मुद्रण कर चुका है। पता है वो कौन है? वो है......-
ज्यादा Mobile Use करने से इंसान बिगड़ जाता है..
इसलिए मैं एक ही Use करती हूँ ! 😁😜-
The best
thing about
bei ng Sin gle,
You can switch-off
yo ur Mo bile
w h en ever
you want.-