हँस जब-जब उड़ा, अकेला उड़ा,
देखो लाखों-करोड़ों का झमेला जुड़ा,
... हँस जब-जब उड़ा, अकेला उड़ा !!-
दर्द को जताने के शब्द नहीं हैं
है तो सिर्फ और सिर्फ आंसू
प्यार को बताने के शब्द नहीं हैं
है तो सिर्फ और सिर्फ आंसू
आप हमारे पास नहीं हो
है तो सिर्फ एहसास हर पल
लगता है आप कहीं आस पास हो
मन में एक आस बाकी है
आपसे कई बाते बाकी है
अब तो आपके एहसास को ही
आपका साया समझ बाते करनी है
आपके बिन जीने का मन नहीं
पर जिंदगी जीनी है
बस आपकी याद और एहसास के सहारे
हमें हर पल आपकी याद आती है
पर दिखते है सिर्फ और सिर्फ आंसू
😭Miss you dadaji😭
-
झुर्रियों भरे हाथों को पकड़
एक ज़िद कर रही हूँ
स्वपन में ही सही
अपने दादाजी से ख़ूब लाड़ करवा रही हूँ
-
याद आता हैं वो बचपन मेरा,
और हर याद में ही आप रहते हो......
दादाजी अब मैं कहीं भी रहूं,
लगता हैं आप कुछ कहते हो.......-
अजीब सी खामोशी है,
एक अजीब सा सुनापन है
हर शख्स में आपको तलाशता
बेचैन मेरा मन हैं।
हर शाम सितारों के बीच आपको ढुढ़ती हूं,
हर सुबह आपके लौट आने की दुआ मांगती हूं।
हर आहट पर दौड़ी चौखट पर चली आती हूं
हर शख्स की पुकार में आपकी आवाज तलाशती हूं।
बहुत याद आ रहे हो आप
एक बार लौट आओ ना दादाजी
फिर एक बार गले से लगाओ ना दादाजी
-
Three things i always miss
Baba ki baten, Papa ka pyar, Bhai ki maar-
माना कि जब मैंने तुमको भाग भाग के खूब थकाया था।
पर तुम्ही थे जो कहते थे बेटा मैं जान न पाया था।।
पापा से जब कुछ मिलता नही दादाजी तुम्हारा सहारा था।
अब कौन मुझे बतलायेगा जो कहानियों में बचपन गुजरा था।।
आर्शीवाद तुम्हरा इतना है कि मैं सब कुछ पाया जीवन मे।
दुर्भाग्य रहा पर इतना मुझ पर देख न पाया अंत समय मे।।
आज हजारो लाखो मेरे सब कुछ जर्जर माटी है।
आपका दिया एक रुपया मेरे जीवन की बहुमूल्य थाती है।।
होली-दीवाली जब जब आये आप ही घर की रौनक थे।
अब रंग-दीया सब फिके है जज्बातों की जो ऐनक थे।।
आधार हो मेरे दादाजी आर्शीवाद से मैं खिलता रहूँगा
संस्कारों की जो राह बनाई उस पर सदा चलता रहूंगा।।
Miss u dadaji.💐💐-
अपनो के प्यार का सरताज हैं तू
साथ न होकर भी खास हैं तू
मैंने ज्यादा वक्त गुजारा तो नही तेरे साथ
पर अब भी किसी हसीन लम्हे की तरह याद हैं तू
Dedicated to dadu
Miss you dadu-
“जिंदगी मे कोई खास है तन्हाई के सिवा कुछ ना पास है पा तो लेंगे जिंदगी की हर खुशी पर हर खुशी मे तेरी कमी का एहसास है ।”
-