औकात नहीं है मेरी दो गज ज़मीन दो गज कफन की,
अये दोस्त अहसान होगा तेरा अगर दिल में दफ़न की जगह दे !!-
तुम चंद ख्वावों को बेच कर मुझे खरीद सकती हो, वहुत सस्ता हूँ मैं 💔
When you ask someone for something, they start thinking of you as a beggar, that's why it is better to earn money than to ask someone, whether it is money, respect or love.
-
मेरे मालिक कैसे कह दूं
रहमत नहीं है तेरी
जहाँ हवाएँ नहीं चलती
वहाँ भी सुकून से साँसे लीं है मैने
जय अमरनाथ बाबा 💞-
वो क्या ही जानती मेरे अश्कों की कीमत
जिसको लगता था मेरी आँखों में कुछ पड़ा है-
I am the last person on Earth who can be diplomatic. I say what I actually feel.
Siddharth Shukla 💔-
कुछ बक्त बाद हमें साथ ही चलना है
फर्क बस इतना होगा
जिस रोज तुम डोली मे होगी
उस रोज हम कांधो पर
तुम्हारे शहर में खुशियों की लहर होगी
मेरे शहर गमों का तूफ़ान
तुम्हारी शान में सीने चौड़े होंगे
मेरे गम में सर झुका
तुम्हारे स्वागत में महफ़िलें सजेगी
मेरी बिदाई में सब कुछ वीरां
मैं उम्मीद में हूँ
तुम किसी की जिंदगी का चांद बनोगी
और मैं चांद के पास वाला तारा ✨
-
वैसे तो मोहोब्बत की बाजी हारने का कोई गम तो नहीं है हमें
पर इक अफसोस है उन्होंने कभी मोहोब्बत करने का मौका नहीं दिया
💔-