हर मन में विराजे छवि कान्हा की
रूप देखो मनमोहक कान्हा की....
यशोदा के नंदलाल की क्रीड़ा रे,
देखो करती हर मन को हर्षित....
माखन देख मन में लालच आए,
बिन खाए कृष्णा रह न पाए...
राधा संग प्रेम है अटूट रे,
जग को देखो प्रेम है सिखाए...
सांवली सी सूरत कान्हा की,
हर मन को मोह में डुबाए...
-
...दिल तुम्हारी सुनेगा।
Writer ✍️
Content is copyright ©️
..
...
From Maur... read more
I'm still somewhere in you,
It'll never gonna fade,
My voice will always resonate around you,
I'm not beside you but yes always in you....-
आके तेरी पहलू में ख़ुद को भूल जाते हैं हम,
जब तेरी निगाहों में ख़ुद को पाते हैं हम...-
मेरी मुस्कान से उसका चेहरा खिल उठता है,
कायनात भी खुशी के रंगों में रंग जाता है,
कुछ इस तरह से मुझसे मोहब्बत करता है,
चोट मुझे लगती है और दर्द वो सह जाता है...-
अफ़ताब सा पल-पल जलते हैं ये इश्क़ के मुसाफ़िर,
लिए ख़ाक-ए-दिल शमा से इश्क़ निभाते हैं ये मुसाफ़िर.....-
ये कैसा नशा मुझे चढ़ने लगा है,
हर तरफ मुझे तू दिखने लगा है।
होश कुछ भी अब रहता नहीं है,
इस तरह तू मुझमें समाने लगा है।
ख़्वाबों में तू आने लगा है,
नींदों को मेरी चुराने लगा है।
हर सांस में तेरा ज़िक्र होने लगा है,
ये दिल तेरे लिए धड़कने लगा है।
कैसे बताऊं तुम्हें हाल-ए-दिल सनम,
मेरा दिल अब तेरा होने लगा है।
-
आज फिर किसी की आहट ने दिल पर दस्तक दी है,
आज फिर किसी की याद ने आंखों को बारिश दी है.....-
दिल इतना उदास क्यों है....
आंखों में अश्कों की नमी क्यों है....
जी तो करता है मिटा दूं इस पैहम को
पर न जाने अब भी उसका इंतजार क्यों है....-