अगर तलाश करूँ कोई मिल ही जाएगा
मगर तुम्हारी तरह कौन मुझ को चाहेगा-
******Millan Part-1******
किस्मत सी लगी मुझे.. तुमसे जब रूबरू हुए...
खुल गई थी लॉटरी मेरी, जबसे तुम नजदीक हुए...
संगीत सा कुछ बजने लगा, प्यार का तुमने जब इजहार किया...
झूमने लगा था दिल मेरा, शराबी ने जैसे कोई जाम पिया....
ख़्वाब सा मुझे तब लगने लगा, जब तुमने मुझे हग किया....
हो गया मैं काफिर खुद से, मुझसे जब तुमने इश्क़ किया..
सीने पे तेरे सर को लगाके, दिल को मेरे आराम हुआ...
मिलाकर कदम साथ तुम्हारे, सफर मेरा आसान हुआ...
-
ये प्रथा पुरातन है...
प्रेम अधूरा ही रहता है...
हीर रांँझे की ही तो थी...
पर मिलन कहांँ पूरा होता है...-
अभी मिलन की आस...
जग ही रही थी...
कि खुदा ने तकदीर में...
जुदाई लिख दी...
अब मोहब्बत पर यक़ीन...
लौटने ही वाला था...
कि मेहबूबा ने फिर से...
बेवफाई कर दी...-
After many months...
A long form poem...
Feelings overloaded...
Title - स्वप्न मिलन...
एक अरसे बाद...
यह दिल है पीघला...
जख्म इसके बह जाने दो...
तुम मेरे ख्वाबों में आओ...
मुझे तुम्हारे ख्वाबों में आने दो...
Read full piece in caption...
And plz comment down
your opinions and suggestions...-
कुछ तुम कहो कुछ हम कहे
कोई चुप आखिर कब तक रहे
मिलन मे कदम दोनो बढ़ाए
फिर जुदाई का गम कोई अकेले कैसे सहे-
जैसे सारे ग्रह,नक्षत्र है
स्थिर है अपने जगह पे
जो आपस मे प्रेम तरंग से
बधे है और जानते है कि
वो कभी नही मिलेगे
जो कि एक शास्वत सत्य है
पर नित्य व्याकुल रहते है
एक पल के लिए
अपने उपसौर के लिए
ठिक वैसे हि नित्य
पत्रो पे तुम्हारे लिए प्रेम लिखना
शास्वत सत्य है और
मुझे भी प्रतीक्षा है उस क्षण का
अपने उपसौर का-
दिल से चाहो तो सजा देते हैं लोग
सच्चे जज्बात भी ठुकरा देते हैं लोग
क्या देखेंगे ये लोग दो इन्सानो का मिलन
जब साथ बैठे दो परिंदों को भी उड़ा देते हैं लोग-
इस घने अंधेरे में रास्ता नहीं मिलता
उजाले की किरण से वास्ता नहीं मिलता
वह मुझ से मिलता तो जरूर है
पर मेरे दिल से आहिस्ता नहीं मिलता
-