Paid Content
-
"प्रेम में पड़ा मिडिल क्लास
का वो लड़का जिस पर घर की
जिम्मेदारी हावी है,
अक्सर अपने प्यार को मन में
ही मार लेता है..
फ़िर जन्म लेता है एक तनाव,
एक खीझ, एक अकेलापन..
वो इन सबके बीच रिश्तों की
जंग तो जीत जाता है, मग़र
ज़िन्दगी की जंग हार जाता है........"-
एक मध्यवर्गी परिवार में बड़ा बेटा होना,
जिम्मेदारियों का एक अथाह सागर होना है।।-
जिंदगी में Adjust करना सिर्फ एक
Middle Class Family
ही समझ सकती है।-
Middle class weighs,
more than the ships,
Full of containers.
Middle class holds back,
tighter than the anchors,
letting go of those ships.
-
अमीर लोन लेकर भाग रहे।
गरीबों के लोन माफ हो रहे।
Middle Class- The deadline for deposit of advance tax for 2018-19 is approaching 🙂
-
शौक उसके भी बहुत होते हैं
वह चुपचाप सब दबा देता है,
आंखें जब भर आतीं कभी
होले से वो मुस्का देता है,
हारता नहीं हालातों से
हसकर कदम बढ़ाता है,
जिम्मेदारियों के आगे रोज़
अपने सपनों की बलि चढ़ाता है! — % &ये मध्यमवर्गीय लड़के...
— % &-
जवानी के मजों को ताख पर रख, हम अपने भीतर जिम्मेदारियों के बीज बो जाते हैं,
न जानें कब हम सपनों के साथ साथ, कमाने में खो जाते हैं,
जनाब आप क्या समझेंगे हमारे भीतर के दर्द को,
हम Middle class Family के बड़े बेटे हैं, जो उम्र से पहले ही बड़े हो जाते हैं।-