बिना किताब के जो पढ़ाई
सीखी जाती है उसे
'' जिन्दगी''
कहते है..-
जिन्दगी में हमेशा स्प्रिंग जैसा बनेने की कोशिश करो , क्योंकि....
जमाना जितना भी दबायेगा आप उतनी लंबी छलांग मारोगे....!-
मुश्किल वक्त का सबसे
बड़ा सहारा है "उम्मीद "
जो एक प्यारी सी
"मुस्कान" देकर...
कानो मे धीरे कहती है
सब अच्छा होगा...।-
उसकी खूबसूरती ने दिवाना बनाया था...
उसकी आवाज ने घायल बनाया था...
उनके शब्दों ने शायरी करना सिखाया था...
ना जाने कहां चला गया वो,
जिसने प्यार करना सिखाया था-
ताकत आवाज की नही
अपने विचार की रखो ,
क्योंकि फसल बारिश से
होती है बाढ़ से नहीं...!-
खुद के उपर भरोसा
रखो साहेब ,
फिर एक दिन
ऐसा भी आएगा
कि घरी दूसरे
की होगी और
समय आपका ...!-
स्वास्थ्य सबसे बड़ा उपहार है
संतोष सबसे बड़ा धन है
योग वह साधन है
जिससे ये दोनों मिलते है।-
उस दिन एक पिता की
परवरिश सफल हो जाती है ,
जिस दिन उसका बेटा या बेटी
यह बोले की,
पापा अब आप घर बैठो ,
अब आपका बेटा घर सभालेगा ।-