आखिर कहाँ तक गिरेंगें लोग।।
हरियाणा के मेवात में आज आशिफ नाम के एक युवक को गुर्जर समाज के किसी युवक ने मार दिया। अब वहाँ सब ओर उसे न्याय दिलाने के लिए कुछ तथाकथित समाजसेवी जोर दे रहें हैं।।
तो सबसे पहले तो आशिफ कौन है उसे मारने के पीछे की वजह क्या है ये सवाल आता है।
आशिफ एक लोकल जिम ट्रेनर था।
आज से करीब 2 साल पहले आशिफ ने एक विद्यालय कार्यक्रम के दौरान बैकस्टेज पर कपड़े बदलती हुई नाबालिग लड़कियों की वीडियो बनाई और सोशल मीडिया पर वायरल कर दी।
उसके बाद भी चैन नहीं मिला तो वह स्कूल कॉलेज की लड़कियों को सरेआम छेड़ता उनसे बदतमीजी करने लगा।
अब इससे मामले में 3 बातें गौर करने वाली हैं।
1. जब सब कुछ पता था तो हरियाणा सरकार औऱ हरियाणा पुलिस ने अब तक क्यों उस आशिफ के खिलाफ कदम नहीं उठाए। क्या ये नारी सुरक्षा सिर्फ चुनाव के नारों या भाषणों तक ही रह गया है।
2. आज वो समाजसेवी ओर मुस्लिम समुदाय के जो युवा उसकी स्टोरी स्टेटस लगाए हुए हैं तो उनसे कहना है कि जब बच्चियों के साथ ये घिनौनी हरकत की तब तुम कहा थे अगर फिर भी तुम ऐसे लोगों को आदर्श मानते हो तो तुम भी उसीकी तरह गंदगी हो।और तुम्हें भी जीने का कोई अधिकार नहीं है।
3. ये किसी भी पोस्ट या वीडियो को शेयर करने वालों के लिए है क्या तुम्हारे माँ बहन की ऐसी अश्लील वीडियो आपके पास आएगी तो उसे भी ऐसे ही शेयर करोगे?
-प्रशान्त गुर्जर
-
The reason why Hindus are being persecuted across india is because we never fought collectively. Now it's time that we fight against any such barbarism and slaughter vandalising and burn everything which comes on your way.
#Palghar #Delhiriot #Mewat #Kairana #Meerut #LoveJihad #Kashmir #Assam #Kerala #Bengal #Pakistan #Bangaladesh
etc
-
इतिहास की ज़ुबानी : फिरोजशाह तुगलक एक बार शिकार खेलने गया. फिरोजशाह समरपाल नामक मेव राजपूत युवक के साथ शेर का शिकार कर रहे थे. तभी पीछे से शेर फिरोजशाह पर लपका. फिरोजशाह संभलते तब तक देर हो जाती लेकिन इसी दौरान समरपाल ने अपनी तलवार के जबरदस्त वार से शेर की गर्दन उतार दी. फिरोजशाह ने समरपाल को बहादुर नाहर की पदवी दी. सुल्तान का करम हुआ तो समरपाल का परिवार इस्लाम में बदल गया. इसी समरपाल नाहर बहादुर की अगली पीढ़ियों में हसन खां मेवाती हुए तो महाराणा सांगा की राजपूत सेना की ओर से लड़े और अपनी बहादुरी की मिसाल कायम की.
-
अपनी ज़ुबान खोल तू
जब तक है ज़ुबान बोल तू
अपने दिल की बात सुन
अपनी ज़ुबान बोल तू
तू पढ़ तू बढ़ तू काम कर
तेरी है शान बोल तू
अब बाय कर ज़मीन की
और आसमान बोल तू
चुपचाप घुटके क्या मिला
जोश-ए-तूफान बोल तू
कोई मिटा सके न कोई
वो दास्तान बोल तू-
कितना खौफ होता है
शाम के अंधेरे में..
पूछ उन परिंदो से
जिनके घर नहीं होते...-
A "MOTHER" May be Educated Or Uneducated.
But She Is The Best Guideline In The World.
When You Fail In Your Life.-
क्या खूब इंसान है वो
जिसने अपनी औलाद को अपने से जायदा क़ाबिल बना दिया।-
इस दुनिया हम दोनों की ये एक होने की कहानी है
ये तारीख ओर महीना हमारी 'शादी' की निशानी है
🄰🄻🄷🄰🄼🄳🅄🄻🄸🄻🄻🄰🄷
6 𝒴𝑒𝒶𝓇 𝒞𝑜𝓂𝓅𝓁𝑒𝓉𝑒𝒹 𝒪𝒻 𝑀𝓎 𝑀𝒶𝓇𝓇𝒾𝒶𝑔𝑒-
इन बन्द लबों को खोल दे...
जो है जुबां पे बोल दे...
न डर किसी के जोर से...
न डर किसी के शोर से...
तू हक़ की एक आवाज़ बन...
तू बाजों की परवाज़ बन...
इन बन्द परों को खोल दे...
मेवाती जो है जुबां पे बोल दे...
हल्ला बोल हल्ला बोल
बायकॉट CAA@NRC-