तू फ़िक्र ना कर ए जाने वाले
ये ख़ाली जगह भी भर जायेगी,
मैं खुद को दूर कर लूंगा आंखों से तेरी
लेकिन वक्त बेवक्त याद बहुत आयेंगी!-
इजहार ए मोहब्बत का
अंदाज़ ही कुछ खास
प्यार तो दिल में रहता है मगर लबो
से बयान नहीं हो पाता हैं-
Kisi ne kaha kuch aaisa likho..
Jo khushi mai pado to Dukh ho..
Dukh mai pado to Khushi ho..
Maine likh Diya..
"YE WAQT GUZAR JAYEGA"..-
नाम देने से या ना देने से प्यार कम होता नही
दिल को खुशी देता है प्यारा अहसास, बस महसूस करो।
-
मेरी मानो तो छोडो ये प्यार व्यार
इससे तो अच्छा होता है कोई जानलेवा बुखार-
दो किनारे है एकदुजे के सहारे
सभी को अकेला ही चलना है रस्तोपर
दूर भी कोई अपना हो तो दिल में खुशी रहती है
अकेलापन महसूस नही होता है
-
Tourist are those who comes out from home to spend their time and money...
Travelers are those who comes out from their home to earn money...-
हर वक़्त मनमानी ये करता है रहता...
अलग एक धुन में है रहता
दूर कहीं निकले के फिराक में है रहता...-
बैठ कर बाम पर उसको निहारता रहा चांदनी रातों में...
चाँद भी बेचारा जल कर छुप गया बादलों की आड़ में...-
दाएम महकता है गुंचा वो मेरे बगीचे का...
तूने दिया था जो तोड़ के अपने हाथों से...-