भरोसा, ख़्वाब, नींद, उम्मीद ये सब एक से ही होते हैं...
जब कभी भी टूटते हैं तो एक ही झटके में ही टूटते हैं...-
Facebook Page & Group : Mere Man Ki Awaz
लिखना पसन्द है मुझे इसल... read more
बीते कुछ दिनों से मैं खुल के मुस्कुराना भूल गया था...
फ़िर कल जब उसे देखा तो याद आया मुस्कुराना क्या होता है...-
कभी-कभी रूखे-रूखे रिश्ते भी
कितने अपने से लगते हैं...
जबतक जरूरत होती है हमारी
हम भी अपने से लगते हैं...-
तेरे एक दीदार की दिल में उम्मीद लिए
तेरे कूचे में बैठे हैं...
एक तू है जो दर पर लिखवा दिया
कि यहां प्यार करना मना है...-
दिल की बातों को लिखना तो सीख लिया...
पर उनसे कहना न सीख सका...
दिल की लिखीं बातों को उसने पड़ना तो सीख लिया...
पर उसे महसूस करना ना सीख सका...-
मयखाने में तख़्ती एक लगा दिया है...
लिख कर आशिकों का आना मना है...
दर्द बहुत होता है मुझे साक़ी होने में...
हर आशिक़ का अफसाना सुनना मुझे पड़ता है...-
रहता है तो सिर्फ इंतजार
उनके जवाब का, इज़हार-ए-इश्क़ का
रहता है इंतजार उनके खत का-
In search of a new and lavish house
When you leave an old house
You just don't leave the house
You leave your soul in that house-