Vishal Prakash Sharma   (Vishal Prakash Sharma)
312 Followers · 221 Following

read more
Joined 19 March 2017


read more
Joined 19 March 2017
4 MAY 2024 AT 14:15

भरोसा, ख़्वाब, नींद, उम्मीद ये सब एक से ही होते हैं...
जब कभी भी टूटते हैं तो एक ही झटके में ही टूटते हैं...

-


3 MAY 2024 AT 14:02

बीते कुछ दिनों से मैं खुल के मुस्कुराना भूल गया था...
फ़िर कल जब उसे देखा तो याद आया मुस्कुराना क्या होता है...

-


6 MAR 2024 AT 12:21

कभी-कभी रूखे-रूखे रिश्ते भी
कितने अपने से लगते हैं...
जबतक जरूरत होती है हमारी
हम भी अपने से लगते हैं...

-


5 MAR 2024 AT 22:44

In future When Instagram is down,
Be prepared for #orkut

-


5 MAR 2024 AT 20:26

तेरे एक दीदार की दिल में उम्मीद लिए
तेरे कूचे में बैठे हैं...

एक तू है जो दर पर लिखवा दिया
कि यहां प्यार करना मना है...

-


5 MAR 2024 AT 13:10

दिल की बातों को लिखना तो सीख लिया...
पर उनसे कहना न सीख सका...
दिल की लिखीं बातों को उसने पड़ना तो सीख लिया...
पर उसे महसूस करना ना सीख सका...

-


4 MAR 2024 AT 12:46

magic

-


2 MAR 2024 AT 14:14

मयखाने में तख़्ती एक लगा दिया है...
लिख कर आशिकों का आना मना है...

दर्द बहुत होता है मुझे साक़ी होने में...
हर आशिक़ का अफसाना सुनना मुझे पड़ता है...

-


1 MAR 2024 AT 12:23

रहता है तो सिर्फ इंतजार

उनके जवाब का, इज़हार-ए-इश्क़ का
रहता है इंतजार उनके खत का

-


29 FEB 2024 AT 13:01

In search of a new and lavish house
When you leave an old house
You just don't leave the house
You leave your soul in that house

-


Fetching Vishal Prakash Sharma Quotes