हर किसी में हर काम की निपुणता नहीं होती है
पर वो एक ऐसे मुकाम पर पहुंच जरूर जाता है
जिससे वो अपने को पहचान सके अगर किसी
का साथ मिल जाए तो
कुछ इसी तरह ये योरकोट का योगदान है
खासकर yq बाबा और yq दीदी
कुछ मन में विचार न भी चल रहा हो तो इन्होंने ऐसे
विषय दिए जिससे मन सोचने को विवश हो और लिखे
Yq परिवार में अच्छे लोग मिले कुछ जो
अजनबी होकर अपने से लगे कभी ऐसा
लगा ही नही कि कोई अजनबी हो हमेशा
अपनापन दिखा केवल कलम की वजह से
Yq परिवार ने अच्छी बाते बताई भी और सिखाई भी
कुछ मित्र बने जो कभी न भुलाए जाने वाले और
कुछ अजनबी बनकर आए और अजनबी ही बने रहे
Yq ने सिखाया है कौन क्या कहता है
और क्या सोचता है परवाह मत करो
आपके जो मन में है उसे लिखो और उसे
मानो क्योंकि आप कितना भी अच्छा
क्यों न लिखे हो पर दूसरे अपने हिसाब से ही सोचते है...
दोस्तों अगर कोई त्रुटी हुई हो इस मानव से तो माफ करना
और धन्यावद तहे दिल से सभी का और yq परिवार का...
Yq journey part 1-
B positive
कोई कितना भी कुछ भी कहे पर मित्रता में कभी
कोई भी संदेह मत रखना क्योंकि मित्र होना और
मित्र से मित्रता रखना ये भगवान का आशीर्वाद
स्वरूप है जिस तरह आजकल शुद्ध सोना नही
मिलता उसी तरह अच्छे मित्र नहीं मिलते इसलिए
कभी भी ऐसा कोई व्यवहार नहीं करना चाहिए
जिससे मित्र को ठेस लगे और अगर गलती हो
भी जाए तो तुरंत क्षमा मांग लेना चाहिए ऐसी
स्थिति में जरूर कोई तीसरा आता है चाहे वो
कोई व्यक्ति हो या वाणी से निकला कोई विचार
इन सब पर काबू रखना है और आपस में
मिल कर रहना है
कोई कितना भी कहे
पर अगर आपको लगता है वो मित्र सच्चा है
तो किसी भी कीमत पर उसे जाने मत दे
"मित्र के लिए क्षमा याचना पत्र"-
घर के जिस कोने में भी देखो कुछ न कुछ यादें जुड़ी होती हैं
आज भी याद है जब भी मां से डाट पड़ती थी
तो कमरे के उस कोने में बैठना जहां पापा
घर आते ही अपना बैग रखते
खाने की टेबल की वो सीट जिससे मुझे
सब कुछ आसानी से मिले
जब कुछ मांगने पर न मिलती तो रूठ कर
छत के उस कोने पर बैठना आज भी याद आता है
वो आलमारी आज भी याद दिलाती है कि अपने
खिलौने को किस तरह उसमे छुपा के रखता था
जब पहली बार लिखना सीखा था तो पेन कापी
पर नहीं घर की दीवार पर चला था
घर के किसी भी सतह पर छू कर देखता हूं
कुछ न कुछ यादें मिल जाती हैं-
Don't deceit for anything and anyhow
Never stick only with your opinion-
Each and everything which i have
Because life is so precious and beautiful
and it will never do anything which is
opposite to life so what life gives
me is awesome-
सब लोग तो रात का इंतजार करते हैं
सोने के लिए जिससे वो सुबह उठ कर
अपने कार्य को पुनः चालू का सके पर
एक वर्ग ऐसा भी है जो रात को जागता है
न जाने क्या करते हैं देर रात तक जागते
और करने को भी कुछ नहीं होता है जिस
कारण अगर कोई किसी कारणवस भी
जाग रहा होता है तो उसे भी उसी नज़र
से देखा जाता है रात को जाग जाओ तो
अलग अलग संज्ञा दी जाती और अगर
न जागो तो कहा जाता केवल रात को
सोते ही रहे ये सब देख सुनकर ही लगता है
रात अबूझ पहेली है-
सच कहना अच्छी बात होती है पर वो सच सच
नही होता है जिसमे हमे अपनी वास्तविकता से
दूर रखा जाता यही हाल ही इस समय ज़िंदगी
का मानो थम सी गई है जिस कार्य में लगा हूं
वो मिल नहीं पा रहा और इसके चक्कर में
बाकी सब से दूर होता जा रहा हूं समझ नही
आ रहा है जो कर रहा हूं वो सही भी है या
नहीं पर फिर भी लगा हूं उसी कार्य को करने में,
न जाने क्या होना है आगे
अजीब सी है जिंदगी-
सभी की अपनी एक ख्वाहिश होती है जिसे पूरा
करने के लिए वो ताजिवन मेहनत करता है इसी
श्रेणी में आता है एक छात्र का जीवन जो मेहनत
उस समय से शुरू कर देता है जब इसने सुध भी
नही संभाली होती है और लगातार मेहनत करता
रहता है उसे भी शौक है बाहर घूमने का पर वो
बंद है कमरे में उसे भी शौक है पार्टी करने का
पर उसे समय की कदर है उसे भी शौक है दोस्तों
संग बाहर जाने का पर उसकी खुली आंखों का
एक सपना है जो केवल उसका ही नहीं बल्कि
उन सबका है जिनसे वो दूर रहकर संघर्ष से
लड़ रहा है और कामयाबी पाने को जी तोड़
मेहनत का रहा होता है और मन ही मन कामयाबी
को सोच कर कह रहा होता है
हर लम्हा तेरी याद
आती है अब तो तू आ जा
बहुत इंजतार करा लिया-